सनातन धर्म में मोहिनी एकादशी का व्रत वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि के दिन रखने का विधान है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन जो व्यक्ति भगवान विष्णु की पूजा पूरे विधि-विधान के साथ करता है। उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो सकती है और भाग्योदय हो सकता है। एकादशी तिथि सभी तिथियों में सर्वश्रेष्ठ मानी जाती है। कहते हैं कि अगर किसी जातक के जीवन में कोई परेशानी आ रही है तो एकादशी के दिन पूजा-पाठ से व्यक्ति को लाभ हो सकता है। आपको बता दें, मोहिनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु ने मोहिनी रूप धारण किया था। इसलिए इसे मोहिनी एकादशी के नाम से जाना जाता है। अब ऐसे में इस दिन शहद से भगवान विष्णु का अभिषेक करने का महत्व है। आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से नियम और विधि के बारे में जानते हैं।
इसे जरूर पढ़ें - Mohini Ekadashi Vrat Katha 2025: मोहिनी एकादशी के दिन पढ़ें ये व्रत कथा, सुख-सौंदर्य का मिलेगा आशीर्वाद
यह विडियो भी देखें
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, ऐसा माना जाता है कि भगवान विष्णु का शहद से अभिषेक करने से धन और समृद्धि में वृद्धि होती है। शहद से अभिषेक करने से जीवन में आ रही सभी प्रकार की परेशानियां और बाधाएं दूर हो सकती हैं। अगर किसी जातक के वैवाहिक जीवन में कोई परेशानी आ रही है तो शहद से अभिषेक करने से लाभ हो सकता है।
इसे जरूर पढ़ें - Ekadashi Kab Hai 2025: इस साल मई में कब पड़ रही है मोहिनी एकादशी? जानें शुभ मुहूर्त और महत्व
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- HerZindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।