अगर बार-बार किसी तरह पड़ जाती है 7 अंक पर नजर, तो ये मिल रहे हैं संकेत

क्या आपने कभी नोटिस किया है कि बार-बार आपको 7 अंक किसी तरह से क्यों दिख जाता है? इसके पीछे कोई कारण भी हो सकता है। 

 
How does lucky number  deal with

कई बार हमारे साथ ऐसा होता है कि एक ही अंक बार-बार दिखने लगता है। ऐसा हो सकता है कि आप जिस चीज को देख रहे हैं, वो एक एंजेल नंबर हो। एंजेल नंबर ऐसे ही होते हैं जिन पर आपकी नजर एक बार में पड़ जाए। कोई फोन नंबर हो,, किसी गाड़ी का नंबर हो, घड़ी पर नजर तभी पड़े जब कांटा उसी अंक पर हो, आप कोई नया बिल पेमेंट कर रहे हों और अंक वही हो... ऐसे ना जाने कितने उदाहरण मिल सकते हैं। ऐसे अंक बार-बार आपकी आंखों के सामने किसी कारण से आते हैं।

आपको शायद इसके बारे में अंदाजा ना हो, लेकिन एक ही अंक को बार-बार देखना एस्ट्रोलॉजी और न्यूमेरोलॉजी दोनों के हिसाब से आपके हक में होता है। एक तरह का न्यूमेरिक पैटर्न सामने आने का मतलब है कि आपको किसी घटना का संकेत मिल रहा है। कई बार हम इसे एक भ्रम समझ कर जाने देते हैं, लेकिन ऐसा भ्रम एक बार में नहीं होता।

सेलिब्रिटी एस्ट्रोलॉजर प्रदुमन सूरी ने इंस्टाग्राम पर इससे जुड़ी जानकारी शेयर की है। उन्होंने खास तौर पर एंजेल नंबर 7 के बारे में बताया है। कुछ भी जानने से पहले हम एंजेल नंबर 7 के बारे में ठीक से जान लेते हैं।

lucky number  and its issues

इसे जरूर पढ़ें- Destiny Number 7 Career Prediction 2024: क्या भाग्यांक 7 वालों को इस साल ऑफिस में मिल सकता है बॉस का सपोर्ट?

क्या होते हैं एंजेल नंबर

अगर हम गणितज्ञ की भाषा में बोलें, तो ये नंबर सिर्फ न्यूमैरिक पैटर्न होते हैं। इनका आपकी जिंदगी से सीधा कोई लेना-देना नहीं होता। किसी न्यूमेरोलॉजिस्ट के हिसाब से देखें, तो ये नंबर्स यूनिवर्स का संकेत होते हैं। कई बार ये पैटर्न में दिखते हैं जैसे 666, 777, 999 आदि। कई बार एक ही नंबर अलग-अलग जगहों पर दिखता है जैसे, हाउस नंबर 7, घड़ी में 7 बजकर 7 मिनट, किसी गाड़ी का नंबर 7 या फिर किसी का फोन नंबर जिसमें कई बार 7 आ रहा हो, आदि।

ये नंबर्स लक के बारे में भी बता सकते हैं। ये इस बात का संकेत भी दे सकते हैं कि आप सही दिशा में चल रहे हैं, ये इस बात को दर्शा सकते हैं कि थोड़ी सी मेहनत से आपको आगे काफी कुछ मिलेगा।

number  and its problems

इसे जरूर पढ़ें- मूलांक 1 वाले जरूर पहनें इन रंगों के वस्त्र, जीवन में मिलेगी सफलता

क्या है एंजेल नंबर 7 का मतलब?

एस्ट्रोलॉजर प्रदुमन के मुताबिक, एंजेल नंबर 7 अपने आप में एक मिस्ट्री नंबर कहलाता है। इस नंबर की खासियत यह है कि इसमें पैटर्न भी दिखते हैं और सिंगल नंबर भी दिखता है।

यह आपको बताता है कि अभी आपके लिए समय है रिचार्ज होने का। आपको अपने लिए कुछ नया करना है। आपके लिए यह समय है अध्यात्म से जुड़ने का और मेडिटेशन करने का। ऐसे में आपके मन का भ्रम दूर होगा। यह समय आप खुद को तैयार करने में दीजिए। ऐसा इसलिए क्योंकि 7 नंबर अच्छा भी कर सकता है और बुरा भी। ऐसे में आपको हर परिस्थिति के लिए खुद को तैयार करना होगा। आने वाले समय में आपके लिए बहुत कुछ अच्छा हो सकता है, लेकिन दिमाग का कन्फ्यूजन दूर करना जरूरी है। अगर आप अध्यात्म से जुड़ेंगे, तो आने वाले समय में गलत फैसले लेने से बचाव होगा।

नंबर 7 सच्चाई का प्रतीक भी होता है। जितनी जल्दी आप सच्चाई का पता लगाएंगे उतनी जल्दी कन्फ्यूजन दूर होगा। आपको अपने आस-पास ही क्लू मिल रहे हैं। आपके अपने अंदर की एनर्जी को ही आगे बढ़ाना है। यिन एंड यैंग वाला कॉन्सेप्ट तो आपने सुना ही होगा। आपको बैलेंस अपने अंदर से ही ढूंढना है और इस चीज के लिए अध्यात्म आपकी मदद करेगा।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP