Mahashivratri 2024: महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर कौन सा तेल चढ़ाना चाहिए?

फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि के रूप में मनाया जाता है। इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा का विधान है।  

which oil we should offered to shiva

Shivling Par Kaun Sa Tel Chadhana Chahiye: फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि के रूप में मनाया जाता है। इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा का विधान है। विशेष रूप से शिवलिंग का जलाभिषेक और रुद्राभिषेक किये जाने की परंपरा है। इसके अलावा, महाशिवरात्रि पर शिवलिंग पर तेल भी चढ़ाया जाता है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि कौन सा तेल शिवलिंग पर चढ़ाने से कौन सा लाभ मिलता है।

महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर चढ़ाएं चमेली का तेल

which oil can be offered to lord shiva

महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर चमेली का तेल चढ़ाना चाहिए। चमेली का तेल चढ़ाने से वैवाहिक जीवन मधुर बनता है। वैवाहिक जीवन का क्लेश दूर होता है और परी-पत्नी के बीच का तालमेल बना रहता है। चमेली का चढ़ाने से भगवान शिव से मनवांछित साथी का वरदान मिलता है।

महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर चढ़ाएं सरसों का तेल

महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर सरसों का तेल चढ़ाने से ग्रह दोष दूर होते हैं। ग्रहों के द्वारा जीवन में आने वाले संकटों से मुक्ति मिलती है। ग्रहों से शुभता प्राप्त होती है और अटके हुए काम बनने लग जाते हैं। महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर सरसों का तेल चढ़ाने से बाधाएं दूर होती हैं।

महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर चढ़ाएं अलसी का तेल

अलसी को धन आकर्षित करने वाला माना गया है। ऐसे में महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर अलसी का तेल चढ़ाने से धन से जुड़ी समस्याएं दूर होती हैं। कर्ज, अधिक खर्च, धन व्यय, अटका हुआ पैसा, घर में तंगी आदि परिस्थितियों से छुटकारा मिल जाता है और धन लाभ के योग बनते हैं।

यह भी पढ़ें:Mahashivratri 2024: महाशिवरात्रि के दिन घर ले आएं ये चीजें, होगी धन-धान्य में बढ़ोतरी

महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर चढ़ाएं तिल का तेल

which oil should be offered to lord shiva

महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर तिल का तेल भी चढ़ाना चाहिए। तिल का तेल चढ़ाने से पितृ शांत होते हैं। पितरों का आशीर्वाद मिलता है। पितृ दोष दूर होता है। इसके अलावा, महाशिवरात्रि के दिन तिल का तेल चढ़ाने से घर की नकारात्मकता भी दूर होती है और पारिवारिक प्रेम बढ़ता है।

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर कौन सा तेल चढ़ाना चाहिए और किस तेल को चढ़ाने से मिलेंगे कौन से लाभ। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP