Jaya Ekadashi Ke Upay: माघ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को जया एकादशी के नाम से जाना जाता है। इस साल जया एकादशी 20 फरवरी को मनाई जाएगी। जहां एक ओर जया एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा का विधान है। वहीं, इस दिन भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए कुछ उपाय करना भी शुभ माना गया है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि जया एकादशी के दिन कौन से उपाय करके श्री हरि की कृपा पा सकते हैं।
जया एकादशी के दिन लाल कपड़े में तुलसी के पत्ते लपेटकर घर की तिजोरी में रखें। फिर एकादशी की पूजा के दौरान उन पत्तों को मां लक्ष्मी एवं भगवान विष्णु के चरणों में अर्पित करें। इसके बाद तुलसी के पत्तों के साथ एक रुपये का सिक्का लाल कपड़े में लपेट कर सपने पर्स में रख लें। इससे धन लाभ के योग बनने लगेंगे।
यह भी पढ़ें: Jaya Ekadashi 2024: जया एकादशी के दिन भगवान विष्णु को चढ़ाएं ये फूल, सौभाग्य की हो सकती है प्राप्ति
जया एकादशी के दिन लाल कपड़े में सुहाग के सामान की कोई भी वस्तु रखें। उसके बाद उसे भगवाना विष्णु और मां लक्ष्मी को चढ़ाएं। फिर उस वस्तु को लपेटकर केले के पेड़ से बांध आएं। ऐसा करने से वैवाहिक जीवन का तनाव दूर होगा और रिश्ते में तालमेल एवं प्यार बढ़ेगा। साथ ही, दांपत्य जीवन में खुशियों का आगमन होगा।
यह भी पढ़ें: Jaya Ekadashi 2024: क्यों माना जाता है जया एकादशी को पिशाच योनी से मुक्ति दिलाने वाली तिथि, जानें इसकी कथा
यह विडियो भी देखें
जया एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा-आराधना करने के बाद उन्हें गेंदे के फूल की माला चढ़ाएं और पूर्व दिशा में गेंदे के फूल को पीले कपड़े में बांधकर टांग दें या रख दें। ऐसा करने से घर में क्लेश पैदा करने वाले दोष दूर होंगे और पारिवारिक शांति का वास होगा। साथ ही, नकारात्मकता भी घर से दूर होने लगेगी।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि जया एकादशी के दिन कौन से उपाय करने से भगवान विष्णु को प्रसन्न कर उनकी कृपा पाई जा सकती है। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।