Kab Hai Jaya Ekadashi 2024: हिन्दू धर्म में एकादशी तिथि का बहुत महत्व माना जाता है। पंचांग के अनुसार, साल में कुल 24 एकादशी तिथियां पड़ती हैं। इन्हीं में से एक है माघ माह के शुक्ल पक्ष की जया एकादशी। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा का विधान है।
धर्म शास्त्रों में ऐसा बताया गया है कि जया एकादशी का व्रत रखना अत्यधिक पुण्यकर और लाभकारी होता है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि कब पड़ रही है इस साल जया एकादशी और क्या है इसका शुभ मुहूर्त एवं महत्व।
पंचांग के अनुसार, माघ माह के शुक्ल पक्ष कि एकादशी तिथि का शुभारंभ 19 फरवरी, दिन सोमवार (सोमवार के उपाय) को सुबह 8 बजकर 49 मिनट पर होगा। वहीं, इसका समापन 20 फरवरी, दिन मंगलवार को सुबह 9 बजकर 55 मिनट पर होगा। ऐसे में उदया तिथि के अनुसार, जया एकादशी का व्रत 20 फरवरी को रखा जाएगा।
यह भी पढ़ें: Jaya Ekadashi 2024: जया एकादशी के दिन भगवान विष्णु का इस विधि से करें अभिषेक
जया एकादशी की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त सूर्योदय के समय का है क्योंकि एकादशी की तिथि 20 फरवरी को जल्दी ही समाप्त हो जाएगी। ऐसे में ब्रह्म मुहूर्त में सुबह 5 बजकर 14 मिनट से लेकर सुबह 6 बजकर 5 मिनट तक यानी कि लगभग सवा घंटे की अवधि में जया एकादशी की पूजा करना शुभ सिद्धकर होगा।
यह भी पढ़ें: Jaya Ekadashi 2024 Upay: जया एकादशी पर करें ये उपाय, भगवान विष्णु का मिलेगा आशीर्वाद
यह विडियो भी देखें
जया एकादशी को पिशाच योनी से मुक्ति दिलाने वाली एकादशी माना जाता है। जया एकादशी के दिन व्रत रखने से भगवाना विष्णु की कृपा प्राप्त होती है और श्री हरि क आशीर्वाद से मृत्यु के बाद उनके धाम वैकुंठ में स्थान मिलता है। साथ ही, पितरों को पिशाच योनी से छुटकारा मिल जाता है और उन्हें मोक्ष प्राप्त होता है।
अगर आप भी इस बार जया एकादशी का व्रत रखने वाले हैं तो इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान लें कि इस साल आखिर कब रहेगा जाएगा जया एकादशी का व्रत। साथ ही, जानें जया एकादशी के शुभ मुहुर्त और इस व्रत के महत्व के बारे में विस्तार से। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit:
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।