Eye Twitching: आपकी दाहिनी आंख का फड़कना देता है विशेष संकेत, जानें क्या कहता है ज्योतिष

Astrology Signs| ज्योतिष में कई ऐसे संकेत हैं जो आपके भविष्य के शुभ-अशुभ फलों से जुड़े हुए माने जाते हैं और इससे आपके जीवन में कई तरह के प्रभाव पड़ सकते हैं। ऐसे ही शरीर के अलग हिस्सों से भी जीवन कोई न कोई संबंध होता है।

eye twiching astro signs

Astrology Signs| आपने अक्सर इस बात की अनुभूति की होगी कि आपकी कोई एक आंख जरूरत से ज्यादा फड़कती है। दरअसल आंख का बार-बार और लगातार ऐसे फड़कने के कई अलग कारण हो सकते हैं।

इसमें आपकी नींद का पूरा न होना या कोई अन्य कारण भी हो सकता है। लेकिन यदि आपकी आंख कभी-कभी फड़कती है तो इसकी कोई ज्योतिष से जुड़ी वजह भी हो सकती है। ज्योतिष के अनुसार आपकी आंखका फड़कना निकट भविष्य में होने वाली किसी घटना की प्रकृति का संकेत हो सकता है।

आंख का फड़कना आपके लिए कुछ शुभ-अशुभ संकेत दे सकता है। ऐसा माना जाता है कि अगर किसी महिला की बाईं आंख फड़कती है तो उसे कुछ शुभ संकेत मिल सकते हैं, वहीं पुरुषों की साहिनी आंख का फड़कना शुभ माना जाता है।

सवाल यह उठता है कि क्या महिलाओं की दाहिनी आँख का फड़कना भी शुभ हो सकता है। आइए Life Coach और Astrologer, Sheetal Shaparia जी से इसके बारे में विस्तार से जानें।

आंख फड़कने का ज्योतिष से संबंध

twiching right eye is good or bad

ज्योतिष में किसी भी आंख का फड़कना आगामी घटना की प्रकृति के बारे में ब्रह्मांड से एक संकेत माना जाता है। हालांकि, कुछ परंपराओं ने किसी विशिष्ट आंख के फड़कने को अच्छे या बुरे का संकेत के बारे में भी बताया है।

इसके अनुसार पुरुषों की दाहिनी आंख का फड़कना व्यक्ति के जीवन में आने वाली किसी अच्छी या भाग्यशाली घटना का संकेत माना जाता है और महिलाओं में इसके मिले-जुले संकेत मिलते है।

हिंदू ज्योतिष में दाहिनी आंख का संबंध सूर्य से माना जाता है, जिसे एक शक्तिशाली और परोपकारी ग्रह माना जाता है। इसलिए कई बार दाहिनी आंख का फड़कना सूर्य की कृपा का संकेत माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि यह करियर, धन, रिश्ते और स्वास्थ्य सहित जीवन के सभी क्षेत्रों में सौभाग्य ला सकता है।

इसे जरूर पढ़ें: एक्सपर्ट टिप्स: जानें ज्योतिष के अनुसार आंख का फड़कना किस तरह के संकेत देता है

क्या महिलाओं दाहिनी आंख का फड़कना होता है शुभ

blinking eye astrology

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंवारी लड़कियों का दाहिनी आंख का फड़कना एक शुभ संकेत हो सकता है और उन्हें करियर में सफलता के साथ जल्दी शादी के योग भी बन सकते हैं। वहीं यदि हम शादीशुदा महिलाओं की बात करें तो उनकी दाहिनी आंख का फड़कना ज्यादा शुभ नहीं होता है और उन्हें आगे के जीवन में कुछ समस्याएं भी हो सकती हैं।

दरअसल हर एक के लिए आंख का फड़कना अलग तरह के संकेत दे सकता है। जहां कुछ महिलाओं के लिए यह ज्यादा शुभ परिणाम नहीं देता है, वहीं लिए सौभाग्य का संकेत भी मिल सकता है।

इसे जरूर पढ़ें: महिलाओं की बाईं आंख फड़कना क्यों माना जाता है शुभ? जानें क्या कहता है शास्त्र

ज्योतिष के अनुसार महिलाओं की कौन सी आंख का फड़कना है शुभ

blinking right eye is good or bas

ज्योतिष में ऐसा माना जाता है कि यदि किसी महिला की बाईं आंख फड़कती है तो ये उसके लिए बहुत शु बह संकेत हो सकता है। ऐसे में महिलाए के जीवन में सकारात्मक बदलाव हो सकते हैं और उसे जीवन में कई सफलताएं मिल सकती हैं।

किसी महिला की बाईं आंख फड़कती है तो उसे बहुत शुभ माना जाता है। इसे हमेशा सुख और सौभाग्य का संकेत माना जाता है। यह इस बात का भी संकेत देता है कि यदि आप जीवन में कुछ नया करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको इसमें सफलता मिल सकती है।

किसी की भी आंख का फड़कना आपके जीवन में अलग संकेत दे सकता है। हालांकि ये केवल ज्योतिष अनुमान ही है और विज्ञान में इसके कई अलग तरह के कारण हो सकते हैं, जिसमें थकान, नींद का पूरा न होना जैसी बातें शामिल हैं।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Images: Freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP