gold toe ring astrology tips

क्या सोने की बिछिया पहनना ठीक है? जानें क्या कहता है ज्योतिष

सोलह श्रृंगार में से एक है बिछिया जिसे हर शादीशुदा महिला के लिए एक अनिवार्य गहने के रूप में जाना जाता है। इसे बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है और इससे कई तरह के फायदे होते हैं।  
Editorial
Updated:- 2023-12-18, 17:17 IST

हमारा देश विभिन्न संस्कृतियों को खुद में समेटे हुए है। हम सभी विभिन्न रीति-रिवाजों का पालन करते हैं और इसी वजह से हमारी एक अलग पहचान है। हिन्दू धर्म में कई ऐसी बातें बताई गयी हैं जिनका पालन खुशहाली का कारण बनता है।

ऐसी ही बातों में से एक है महिलाओं का सोलह श्रृंगार करना। मान्यता है कि यदि विवाहित महिलाएं खुद को चूड़ी, बिंदी, सिंदूर और बिछिया जैसे कई अन्य सोलह श्रृंगारों से सुसज्जित करती हैं तो उनके जीवन में सौभाग्य बना रहता है यही नहीं इस तरह के सोलह श्रृंगार करने के कुछ विशेष नियम भी बनाए गए हैं और उनका पालन भी जरूरी समझा जाता है।

उन्हीं में से एक है पैरों में चांदी की बिछिया पहनना। जहां एक तरफ बिछिया पहनने को एक अनिवार्य श्रृंगार के रूप में देखा जाता है, वहीं इसके कुछ अन्य लाभ भी हैं जो शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं।

एक सवाल हम सभी के मन में बार-बार आता है कि क्या हम चांदी के साथ सोने की बिछिया भी पहन सकते हैं? इस सवाल का जवाब जानने के लिए हमने ज्योतिर्विद पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी जी से बात की। आइए जानें सोने की बिछिया न पहनने के पीछे क्या हैं ज्योतिष कारण। 

क्या सोने की बिछिया पहनना ठीक है?

is it good to wear gold toe ring

यदि हम ज्योतिष की बात करें तो हमने कभी भी सोने की बिछिया नहीं पहननी चाहिए। ऐसा करने से कई नुकसान हो सकते हैं। यदि हम शास्त्रों की मानें तो सोने का संबंध सूर्य से होता है और वहीं चांदी का संबंध शुक्र और चंद्रमा ग्रह से होता है और यदि आप सोने की बिछिया पैरों में पहनती हैं तो ये शरीर के तापमान को बढ़ा देता है और आपको इसके फायदे की जगह नुकसान ही सकते हैं। 

इसके अलावा सोने का संबंध बृहस्पति गुरु से होता है और यदि आप सोने के गहने पैरों में पहनती हैं तो इससे गुरु ग्रह कमजोर हो सकता है। यही नहीं ऐसी मान्यता भी है कि हर एक धातु का संबंध किसी न किसी ग्रह से होता है और ग्रहों में सर्वोत्तम माने जाने वाले गुरु बृहस्पति को हमेशा मजबूत बनाए रखने के लिए पैरों में सोने के गहने पहनने से बचना चाहिए। 

यह विडियो भी देखें

ज्योतिष में सोने की बिछिया ना पहनने की सलाह क्यों दी जाती है 

ज्योतिष शास्त्र में सूर्य सिर का और शनि पैरों का प्रतीक माना जाता है और पौराणिक कथाओं के अनुसार सूर्य और शनि में शत्रुता है, इसके अलावा हर तत्व की एक अलग  प्रकृति होती है। जहां एक तरफ सोना गर्म प्रकृति का होता है वहीं चांदी शांत स्वभाव की होती हैं और ठंडी होती है।

शास्त्रों के अनुसार व्यक्ति का सिर ठंडा और पैर गर्म होने चाहिए। यही कारण है कि महिलाएं गले में सोने और पैरों में चांदी के आभूषण पहनती हैं, जिससे शारीरिक संतुलन बनाया जा सके। ज्योतिष की मानें तो महिलाओं को भूलकर भी गले में चांदी और पैरों में सोने के आभूषण नहीं पहनने चाहिए। इससे मानसिक तनाव की स्थिति भी आ सकती है। 

इसे जरूर पढ़ें: क्या आप जानती हैं सोने की अंगूठी पहनने के ज्योतिष फायदों के बारे में

सोने को माता लक्ष्मी की प्रिय धातु माना जाता है 

why should not wear gold toe ring

ज्योतिष की मानें तो सोने में माता लक्ष्मी का वास होता है और सोने के गहने पहनने से माता लक्ष्मी और विष्णु दोनों ही नाराज हो सकते हैं जिससे आपको आर्थिक हानि हो सकती है।

इसी वजह से पैरों में बिछिया ही नहीं बल्कि पायल भी सोने की नहीं पहननी चाहिए। यही नहीं कमर के नीचे के हिस्से में ही सोने के गहने न पहनने की सलाह दी जाती है। 

इसे जरूर पढ़ें: पैरों में सोने की पायल क्यों नहीं पहननी चाहिए, जानें ज्योतिषीय कारण

सोने की बिछिया न पहनने के वैज्ञानिक कारण 

यदि विज्ञान की बात की जाए तो सोना एक गर्म धातु है और इसके आभूषण शरीर को गर्मी प्रदान करते हैं, इसी लिए शरीर के तापमान की संतुलित रखने के लिए कमर के नीचे चांदी और ऊपर के हिस्से में सोने के गहने पहनने की सलाह दी जाती है। 

किस धातु की बिछिया सबसे शुभ होती है

whivh metal is good as bicchiya

अगर हम बिछिया की बात करें तो पैरों में चांदी की बिछिया पहनना सबसे शुभ माना जाता है और ये पूरे शरीर के तापमान को नियंत्रित करने में मदद करती है और शरीर को शीतलता प्रदान करने के साथ चन्द्रमा को भी मजबूत करती है।  

इन्हीं कारणों की वजह से सोने की बिछिया पैरों में न पहनने की सलाह दी जाती है और इसे कई ज्योतिष मामलों में गलत माना जाता है। 

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Images: Freepik.com

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;