image

Hanuman Jayanti Mahaupay: हनुमान जयंती के दिन आजमाएं ज्योतिष के ये 5 महाउपाय, हो सकता है धन लाभ

हनुमान जन्मोत्सव के दिन यदि आप ज्योतिष के कुछ उपाय आजमाते हैं तो आपके जीवन में आने वाली कई समस्याएं दूर हो सकती हैं। इन उपायों से आपके बिगड़े काम बन सकते हैं और भय से मुक्ति भी मिल सकती है।
Editorial
Updated:- 2025-04-10, 15:16 IST

चैत्र महीने की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। इस दिन मुख्य रूप से हनुमान जी की पूजा करना और उन्हें भोग में कुछ विशेष चीजें चढ़ाना अत्यंत शुभ माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि यदि आप इस दिन पूजा-पाठ के अलावा हनुमान जी के लिए कुछ विशेष ज्योतिष उपाय आजमाते हैं तो इससे आपके जीवन में सदैव उनकी कृपा दृष्टि बनी रहती है। ऐसा कहा जाता है कि हनुमान जी अपने भक्तों को सभी कष्टों से दूर करते हैं और मनोकामनाओं की पूर्ति करते हैं। यदि कोई व्यक्ति हनुमान जन्मोत्सव पर हनुमान चालीसा का पाठ करता है और उनकी पूजा के साथ विशेष उपाय करता है, तो उनके बिगड़े काम भी बनने लगते हैं और हमेशा बजरंगबली की कृपा बनी रहती है।

ऐसा कहा जाता है कि इन उपायों से आपके करियर में आने वाले बाधाएं दूर होने लगती हैं, नौकरी में प्रमोशन के योग बन सकते हैं और आपके पारिवारिक जीवन में आने वाली सभी बाधाएं कम हो सकती हैं। यही नहीं इन उपायों से आपके मन का भी दूर हो सकता है। अगर आप भी अपने जीवन में आने वाली कई बाधाओं से बाहर निकलना चाहते हैं तो हनुमान जन्मोत्सव यानी कि 12 अप्रैल, शनिवार के दिन सेलिब्रिटी एस्ट्रोलॉजर प्रदुमन सूरी के बताए इन आसान ज्योतिष महा उपायों को जरूर आजमाएं।

हनुमान मंदिर में केले का भोग लगाएं

lord jayanti upay

हनुमान जयंती के दिन श्री हनुमान जी की पूजा विशेष फलदायी मानी जाती है। यदि आप इस दिन उन्हें कुछ विशेष भोग अर्पित करें तो बहुत शुभ हो सकता है। यदि आप इस दिन केले का भोग हनुमान जी को चढ़ाएं तो बहुत फलदायी हो सकता है। ऐसा माना जाता है कि केला हनुमान जी को अत्यंत प्रिय होता है। केले में शुद्धता और सात्विकता का समावेश होता है, जो हनुमान जी के तेजस्वी स्वरूप से मेल खाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, हनुमान मंदिर में जाकर उन्हें केले का भोग लगाने से जीवन में आने वाली सभी अड़चनें दूर हो सकती हैं और आपके कार्यों में सफलता प्राप्त होती है। यदि यह आप हनुमान जयंती के दिन चढ़ाते हैं तो आपको इसका विशेष लाभ हो सकता है। इस भोग को हनुमान जी को अर्पित करने के बाद प्रसाद के रूप में घर के लोगों को वितरित करें।

यह विडियो भी देखें

इसे जरूर पढ़ें: Hanuman Jayanti Upay: हनुमान जयंती पर राशि अनुसार आजमाएं ये खास उपाय, पूरे साल बनी रहेगी बजरंगबली की कृपा दृष्टि

हनुमान जी को जनेऊ चढ़ाएं

हनुमान जी को ब्रह्मचारी और बल, बुद्धि और विद्या के देवता के रूप में पूजा जाता है। यदि आप उन्हें हनुमान जयंती के दिन जनेऊ अर्पित करें तो आपको इसके शुभ लाभ हो सकते हैं। ऐसा माना जाता है कि हनुमान जी को नया जनेऊ चढ़ाने से व्यक्ति के जीवन में संस्कार, ज्ञान और आत्मबल की वृद्धि होती है। हनुमान जयंती के दिन किसी हनुमान मंदिर में जाकर यदि शुद्ध और पवित्र जनेऊ चढ़ाया जाए, तो यह जीवन के सभी क्षेत्रों में शुभ फल देता है। यह कार्य विशेष रूप से विद्यार्थियों, नौकरीपेशा लोगों और उन लोगों के लिए लाभकारी माना गया है जो अपने जीवन में मानसिक और आत्मिक बल का अभाव महसूस कर रहे हैं। ध्यान रखें कि जनेऊ चढ़ाने से पहले हनुमान जी की प्रतिमा को शुद्ध जल से स्नान कराएं और उसके बाद ही जनेऊ अर्पित करें।

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Astrologer Parduman Suri (@astro_parduman)

हनुमान जी को नारंगी सिंदूर चढ़ाएं

why we offrer orange sindoor to lord hanuman

मान्यता है की हनुमान जी को नारंगी सिंदूर अत्यंत प्रिय है और उन्हें सिंदूर चढ़ाने से आपको शुभ लाभ मिल सकते हैं। धार्मिक मान्यता है कि एक बार हनुमान जी ने माता सीता से उनकी मांग में सिंदूर लगाने का रहस्य पूछा तो उन्होंने उत्तर दिया कि सिन्दूर लगाने से प्रभु श्री राम को दीर्घायु मिलेगी। उसी समय से हनुमान जी ने अपने पूरे शरीर में सिंदूर का लेप कर लिया जिससे उनके आराध्य प्रभु श्री राम के जीवन में इसके सकारात्मक प्रभाव पड़ें और वो प्रसन्न हों। तभी से हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाने की परंपरा शुरू हुई। नारंगी रंग बल, साहस और ऊर्जा का प्रतीक होता है, जो हनुमान जी के तेजस्वी स्वरूप से मेल खाता है। हनुमान जयंती को नारंगी सिंदूर अर्पित करने से शत्रु बाधा भी समाप्त हो सकती है।

इसे जरूर पढ़ें: Hanuman Jayanti 2025 Manglik dosha Remedy: हनुमान जयंती के दिन मांगलिक लोग जरूर करें ये उपाय, मिलेंगे उत्तम परिणाम

दो मीठे पान का दान करें

हनुमान जयंती के दिन यदि आप हनुमान जी को पान अर्पित करें और दो मीठे पान दान स्वरूप दें तो आपके जीवन में इसके लाभ हो सकते हैं। मीठे पान का दान करने से जीवन में मधुरता और सौभाग्य की वृद्धि होती है। मीठा पान प्रेम, समर्पण और मधुर वाणी का प्रतीक होता है। हनुमान जयंती के दिन यदि हनुमान जी को दो मीठे पान अर्पित किए जाएं, तो यह रिश्तों में मिठास लाने, दांपत्य जीवन में सामंजस्य बनाए रखने और समाज में सम्मान प्राप्त करने में सहायक होता है। यह सरल उपाय जीवन में कई सकारात्मक बदलाव ला सकता है।

अपनी मनोकामनाएं हनुमान जी के सामने रखें

lord hanuman puja rules

हनुमान जी को संकटमोचक कहा गया है, यानी वे अपने भक्तों के हर संकट को हर लेते हैं। उनकी कृपा से असंभव भी संभव हो सकता है। हनुमान जयंती जैसे विशेष अवसर पर जब भक्त सच्चे मन से अपनी मनोकामनाएं उनके समक्ष रखते हैं, तो वे अवश्य पूरी होती हैं। चाहे नौकरी की समस्या हो, विवाह में अड़चन हो या स्वास्थ्य संबंधी परेशानी। अपनी मनोकामनाएं रखने से इच्छाएं पूर्ण हो सकती हैं। अपनी मनोकामना रखने से पहले हनुमान जी का ध्यान करें, और 'ॐ हं हनुमते नमः; मंत्र का 11 या 21 बार जाप करें।

यदि आप हनुमान जयंती के दिन इनमें से कोई भी महा उपाय आजमाएं तो आपको इसके पूर्ण लाभ हो सकते हैं और आपको सभी कष्टों से मुक्ति मिल सकती है।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Images: freepik.com

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;