Dream meaning of seeing Child bald ()

सपने में अपने बच्चे को गंजा देखना देता है कुछ अलग संकेत, जानें इसका मतलब

स्वप्नशास्त्र में कई ऐसे सपनों के बारे में विस्तार से बताया गया है। जो शुभ और अशुभ माने जाते हैं। इसलिए इनके बारे में जानना जरूरी है।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-02-16, 18:16 IST

(dream meaning of seeing child bald) स्वप्न शास्त्र में किसी भी सपने का बेहद खास महत्व होता है। यह शुभ और अशुभ माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि सपने हमारे आने वाले भविष्य के बारे में बताते हैं। कुछ सपने ऐसे भी होते हैं, जिनसे व्यक्ति की आर्थिक स्थिति पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

अब ऐसे में सपने में बच्चे को गंजा देखने का क्या मतलब है। इसके बारे में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं। 

सपने में बच्चे को गंजा देखना (Seeing a bald child in a dream)

navbharat times

अगर आप सपने में अपने बच्चे को गंजा देखते हैं, तो इसका मतलब यह है कि आपको विश्वास की हानि हो सकती है। कोई आपके साथ विश्वासघात कर सकता है। सपने में बच्चे को गंजा का मतलब है कि आपके जीवन में धन की कमी होने वाली है और दरिद्रता आने वाली है। इसलिए इस सपने से सतर्क रहें और पूजा-पाठ करें। 

सपने में खुद को गंजा देखना (Seeing yourself bald in a dream)

सपने में खुद को गंजा देखना इस बात का संकेत है कि आपके आने वाले समय में कोई समस्या उत्पन्न हो सकती है और परिवार में वाद-विवाद भी हो सकता है। इसलिए अगर आपके ऐसे सपने देखा है, तो मां लक्ष्मी (मां लक्ष्मी मंत्र) की अगले दिन विधिवत पूजा करें। इससे आपको लाभ हो सकता है। 

सपने में महिला का गंजा होना (woman becoming bald in dream)

अगर कोई महिला खुद को सपने में गंजा देखती है, तो इसका मतलब यह है कि आपके दांपत्य जीवन में शुभता और सौभाग्य आने वाला है और आपको हर क्षेत्र में सफलता मिलने वाली है। 

यह विडियो भी देखें

इसे जरूर पढ़ें - सपने में खुद को हंसते हुए देखना हो सकता है किसी खास बात का संकेत

सपने में खुद का बाल झड़ते देखना (Seeing one's hair falling in a dream)

अगर सपने में आपको खुद के बाल झड़ते हुए नजर आते हैं, तो इसका मतलब यह है कि आप कोई नया अवसर खोने वाले हैं और आपके अंदर मान-सम्मान की कमी होने वाली है। इसलिए इस सपने से सचेत रहें और अपने इष्टदेव (इष्टदेव पूजा) की आराधना करें। 

इसे जरूर पढ़ें - सपने में किसी अजनबी को देखना देता है कुछ संकेत

सपने में स्वयं का मुंडन होते हुए देखना (Seeing oneself shaved in a dream)

shaved head after death reason

सपने में खुद का मुंडन होते हुए देखना इस बात का संकेत है, कि आपके ऊपर जल्द ही मुसीबत आने वाली है और परेशानियां भी बढ़ने वाली है। साथ ही आपके मान-सम्मान में भी हानि हो सकती है।

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;