image

Basoda 2025 Ka Daan: शीतला अष्टमी या बासोड़ा पर करें ये चीजें दान, संतान की होगी तरक्की

हर साल चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को शीतला अष्टमी का व्रत रखा जाता है, जिसे बसौड़ा के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन पूजा और व्रत के साथ-साथ दान करने की भी विशेष महत्ता है।
Editorial
Updated:- 2025-03-19, 08:30 IST

हिंदू धर्म में शीतला अष्टमी का व्रत बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। हर साल चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को शीतला अष्टमी का व्रत रखा जाता है, जिसे बसौड़ा के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन व्रत के साथ-साथ माता शीतला की पूजा और अराधना का विशेष महत्व है। माता शीतला के भक्तों के लिए यह व्रत अत्यधिक पवित्र और फलदायक माना जाता है। इस दिन माता शीतला को बासी भोग अर्पित करने की परंपरा है।

शीतला अष्टमी के दिन माता को बासी भोग अर्पित करने की परंपरा सदियों से चली आ रही है। मान्यताओं के अनुसार, इस दिन विधिपूर्वक माता का पूजन और व्रत करने से बीमारियों से मुक्ति मिलती है और जीवन में सुख-शांति तथा समृद्धि का वास होता है। इस दिन पूजा और व्रत के साथ-साथ दान करने की भी विशेष महत्ता है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि शीतला अष्टमी या बसोड़े पर क्या दान करना चाहिए।

बसोड़ा या शीतला अष्टमी का दान

sheetala ashtami 2025 pr kare in cheezo ka daan

शीतला अष्टमी के दिन दान का विशेष महत्व है, और इस दिन भूखे और गरीबों को भोजन का दान करना बहुत शुभ माना जाता है। यह मान्यता है कि इस दिन भोजन का दान करने से घर में अन्न का भंडार भरा रहता है और परिवार में कोई भी अन्न की कमी नहीं होती। इसके साथ ही, इस दिन भोजन दान करने से व्यक्ति को पुण्य की प्राप्ति होती है और जीवन में समृद्धि आती है।

यह भी पढ़ें: Basoda Kab Hai 2025: कब है शीतला अष्टमी या बासोड़ा? जानें शुभ मुहूर्त और महत्व

यह विडियो भी देखें

इसके अलावा, शीतला अष्टमी के दिन पानी और मिठाई का दान भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। कहा जाता है कि इस दिन पानी और मिठाई का दान करने से जीवन में चल रहे सभी क्लेश और संकट समाप्त हो जाते हैं। यह दान व्यक्ति को मानसिक शांति और सुख की प्राप्ति कराता है, साथ ही स्वास्थ्य में भी सुधार होता है।

sheetala ashtami 2025 pr kya kare daan

शीतला अष्टमी के दिन मंदिर में झाड़ू और सूप का दान करने की भी परंपरा है। यह दान शीतला माता के आशीर्वाद को प्राप्त करने के लिए किया जाता है। माना जाता है कि इस दान से घर में स्वच्छता बनी रहती है और शीतला माता की कृपा से घर में समृद्धि आती है।

यह भी पढ़ें: Chaitra Month 2025 Ke Upay: चैत्र माह में करें ये उपाय, धन-धान्य में होगी वृद्धि

इसके अतिरिक्त, इस दिन कुम्हारन को प्रसाद रूप में कुछ चीज़ों का दान करना चाहिए। यह मान्यता है कि जब कुम्हारन को प्रसाद अर्पित किया जाता है, तो माता की पूजा और व्रत पूरी तरह से सफल होती है। कुम्हारन को दान देने से न केवल पूजा का पुण्य बढ़ता है, बल्कि घर में शांति और सुख की प्राप्ति भी होती है।

sheetala ashtami 2025 pr kare daan

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;