self motivation astro remedies

Self Motivation: होपलेस लाइफ में दिखने लगेंगे पॉजिटिव बदलाव, बस रोजाना खुद से कहें ये बातें

जीवन में कई बार ऐसी परिस्थिति आती है जब व्यक्ति होपलेस हो जाता है, दिशा हीन हो जाता है, उसे समझ नहीं आता कि क्या करना चाहिए। व्यक्ति पूरी तरह से हार मान चुका होता है।
Editorial
Updated:- 2025-04-10, 16:25 IST

जीवन में कई बार ऐसी परिस्थिति आती है जब व्यक्ति होपलेस हो जाता है, दिशा हीन हो जाता है, उसे समझ नहीं आता कि क्या करना चाहिए। व्यक्ति पूरी तरह से हार मान चुका होता है। अगर आप भी ऐसी परिस्थिति से गुजर रहे हैं तो इस सिचुएशन में आपको सिर्फ एक काम करना है और वो काम ये है कि आपको 5 वाक्य रोजाना खुद से बोलने हैं वो भी आयने के सामने खड़े होकर खुद को देखते हुए, खुद से नजरें मिलाते हुए।

असल में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि पहले जब गुरु शिष्य परंपरा हुआ करती थी तब गुरुकुल में इन 5 वाक्यों को संस्कृत में बुलवाया जाता था और आज के समय उन्हीं बातों को अब बड़े-बड़े इन्फ़्लूएन्सर कहते हैं और दूसरों को भी करने के लिए प्रेरित करते है। तो चलिए जानते हैं संस्कृत के उन 5 वाक्यों के बारे में और साथ ही, ये भी जानेंगे कि कैसे रोजाना इन्हें खुद से कहने से जीवन में बदलाव आएगा।

रोजाना खुद से कहें 'अहम् उत्तमः अस्मि'

how to heal yourself astrologically

अहम् उत्तमः अस्मि का मतलब होता है कि 'मैं श्रेष्ठ हूँ'। इस वाक्य को रोजाना खुद से कहने से आत्मविश्वास और आत्मबल को बढ़ावा मिलता है। अगर आप किसी भी कम को करने जाते हैं कोई शुरुआत करते हैं और आपको खुद पर ही भरोसा नहीं हो पाता है कि आप वह काम कर भी पाएंगे या नहीं तो ऐसे में आपको रोजाना यह वाक्य बोलना चाहिए। इससे आपका सेल्फ कॉन्फिडेंस बढ़ेगा।

यह भी पढ़ें: Astro Remedies For Low Confidence: सफलता में बाधा नहीं बनेगा कमजोर आत्मविश्वास, करें ये ज्योतिष उपाय

रोजाना खुद से कहें 'अहं स्वयमेव एतत् कर्तुं शक्नोमि'

अहं स्वयमेव एतत् कर्तुं शक्नोमि का मतलब है कि मैं खुद कुछ भी करने में सक्षम हूं। कोई भी व्यक्ति तब सबसे ज्यादा हार जाता है तब वह दूसरों पर निर्भर होना शुरू होता है। दूसरों पर निर्भर होने के कारण वह अपनी ही काबिलियत को पहचान नहीं पाता है। अगर आपके साथ भी यही होता है तो आप रोजाना खुद से ये वाक्य अवश्य कहें। इससे आपके अंदर आत्म निर्भरता का संचार होने लगेगा।

रोजाना खुद से कहें 'सदा मया सह भगवांस्ति'

how to heal yourself everyday astrologically

कभी-कभी व्यक्ति बहुत मेहनत करता है, व्यक्ति में बहुत हुनर काबिलियत भी होती है लेकिन भाग्य का साथ उसे नहीं मिल पाता है। भाग्य को हम नहीं बदल सकते हैं लेकिन जो बदल सकते हैं उनका ध्यान हमेशा हमें करते रहना चाहिए। अक्सर विपरीत परिस्थियों में हम भगवान को कसने लगते हैं जब कि हमें 'सदा मया सह भगवांस्ति' यानी कि 'भगवान सदैव मेरे साथ हैं' इस वाक्य को रोजाना खुद से बोलना चाहिए।

रोजाना खुद से कहें 'अद्य मम दिवसः'

जरा सा कुछ हुआ नहीं कि अक्सर हम से बहुत से लोग यह सोचने लगते हैं कि हमारा तो दिन ही खराब है, हमारे साथ कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा है। ऐसा सोचना या कहना गलत है, वो इसलिए क्योंकि हम जैसा सोचते हैं वैसा ही हमारे साथ होने लगता है। ऐसे में यह जरूरी है कि आप रोजाना 'अद्य मम दिवसः' वाक्य को खुद से बार-बार कहें। इसका मतलब है कि 'ये मेरा दिन है'। इससे सकारात्मक बदलाव दिखेगा।

यह भी पढ़ें: क्या आपको भी बात-बात पर लगता है डर? अपनाएं ये ज्योतिष उपाय

रोजाना खुद से कहें 'अहम् जयन्ती अस्मि'

how to motivate yourself everyday astrologically

हमें अक्सर पौराणिक कथाओं या फिर धरम शास्त्रों के माध्यम से यह बताया जाता है कि किसी भी व्यक्ति को तब तक कोई हरा नहीं सकता है जब तक वह खुद को हारा हुआ न मान ले। अगर आप खुद को फेलियर समझते हैं और सोचते हैं कि आप कभी नहीं जीत सकते हैं तो ऐसे में रोजाना खुद से 'अहम् जयन्ती अस्मि' यानी कि 'मैं विजयी हूं' कहें। इससे आपको खुद में यह महसूस होगा कि अभी बाजी आपके साथ में है।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;