आमलकी एकादशी इस साल 10 मार्च, दिन सोवार को पड़ रही है। आमलकी एकादशी को रंगभरी एकादशी के नाम से भी शास्त्रों में बताया गया है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा का विधान है और साथ ही, ब्रज के प्रमुख ठाकुरजियों में से एक बांके बिहारी जी के यहां टेसुओं के फूल से होली खेली जाती है। जहां एक ओर आमलकी एकादशी के दिन भगवान विष्णु को रंग अर्पित करने के साथ ही उन्हें उनका प्रिय और विशेष भोग लगाना भी उत्तम माना जाता है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये कि आमलकी एकादशी के दिन भगवान विष्णु को कौन सी चीजों का भोग लगाएं।
आमलकी एकादशी के दिन आंवले के पेड़ की पूजा के साथ ही, आंवलें का भोग भगवान विष्णु को लगाना चाहिए। आंवलें की सब्जी या फिर आंवलें से कोई और खाने की चीज बनाकर भी श्री हरि नारायण को भोग लगाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: Amalaki Ekadashi Upay 2025: आमलकी एकादशी के दिन करें आंवले के ये उपाय, गृह क्लेश होगा दूर
आमलकी एकादशी के दिन भगवान विष्णु को तरह-तरह के फलों का भोग भी लगाना चाहिए। ऐसी मान्यता है कि आमलकी एकादशी के दिन भगवान विष्णु को सेब, केले या फिर अनार का भोग लगाना और भी लाभकारी सिद्ध होता है।
यह विडियो भी देखें
आमलकी एकादशी के दिन भगवान विष्णु को गुड़ और चावल का भोग भी लगाना शुभ माना जाता है। शास्त्रों में वर्णन मिलता है कि आमलकी एकादशी के दिन गुड़ चावल का भोग लगाने से घर में प्रेम, सौहार्द की भावना बढ़ती है।
भगवान विष्णु को आमलकी एकादशी के दिन घी का भोग भी लगाएं। घी से बने लड्डू या फिर घी से बनी कोई मिठाई या फिर किसी भी खाने के पदार्थ में देसी घी डालकर भगवान विष्णु को भोग लगाने से पारिवारिक क्लेश दूर होता है।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।