Aries career obstacles 2025

Aaj Ka Mesh Rashifal 5 September 2025: मेष राशि वाली महिलाएं समझदारी से कदम बढ़ाकर संकट से आराम से निकल जाएंगी , पढ़ें कैसा रहेगा आपका आज का दिन

मेष राशिफल 5 सितंबर 2025: मेष राशि की महिलाओं के लिए दिन चुनौतियों भरा लेकिन सीख देने वाला रहेगा। समझदारी से लिया गया हर कदम संकट से बाहर निकलने में मदद करेगा। जानें आज का पूरा राशिफल।
Updated:- 2025-09-05, 12:45 IST

Aries Horoscope Today, 5 September 2025: आज चंद्रमा श्रवण नक्षत्र में रहकर मकर राशि में गोचर कर रहा है। त्रयोदशी तिथि के साथ दोपहर 1:53 बजे तक शोभन योग और उसके बाद अतिगंड योग बनने से मेष राशि की महिलाओं के लिए दिन कुछ चुनौतीपूर्ण लेकिन सीख देने वाला रहेगा। कामकाज में लापरवाही से बचें और योजनाओं में बदलाव लाते समय धैर्य रखें। किसी पुराने दोस्त या परिचित से बातचीत अचानक किसी जरूरी जानकारी या अवसर का रास्ता खोल देगी। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है मेष राशि का आज का राशिफल?

आज मेष राशि का प्रेम राशिफल (Aries Love Horoscope Today)

मेष राशि की महिलाओं को आज घर में विवाह को लेकर कोई बातचीत शुरू होगी, जो अप्रत्याशित होगी। यह हो सकता है आपके लिए हो, या परिवार के किसी सदस्य के लिए—लेकिन इसका असर आपके मौजूदा रिश्ते पर भी पड़ेगा। अविवाहित महिलाओं के लिए यह बातचीत एक नई दिशा का संकेत हो सकती है। अचानक शुरू हुई ये बात आपकी सोच को पलट देगी। मेष राशि की महिलाएं आज चाहेंगी कि वे दिल से फैसला लें, न कि सिर्फ परंपरा या दबाव के चलते। रिश्ते में बात जब शादी तक पहुंचे, तब सोच और भी गहरी हो जाती है।

आज मेष राशि का आर्थिक राशिफल (Aries Money Horoscope Today)

मेष राशि की महिलाएं आज अपनी योजनाओं को अमल में लाकर वित्तीय स्थिरता बनाएंगी। कोई पुराना प्रोजेक्ट पूरा होगा और उसका भुगतान मिलने से आत्मविश्वास बढ़ेगा। दिन का दूसरा हिस्सा आने वाले महीनों के बजट की रूपरेखा तैयार करने में जाएगा। मेष राशि की महिलाएं समझेंगी कि अनुशासन के साथ किया गया काम हमेशा सही परिणाम देता है। शाम को किसी वरिष्ठ का सुझाव आपके लिए आर्थिक फैसलों में मददगार साबित होगा और नई योजनाओं का रास्ता खोलेगा।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें-Mesh Rashi Ke Liye Upay: लाख कोशिशों के बाद भी परिवार में बना रहता है क्लेश, तो घर के हर कमरे में रखें ये चीज

Aries women career challenges

आज मेष राशि का करियर राशिफल (Aries Career Horoscope Today)

मेष राशि की महिलाओं को आज ऑफिस में किसी अहम मुद्दे पर राय देने के लिए बुलाया जाएगा, और आपकी बात को गंभीरता से सुना जाएगा। मेष राशि की महिलाएं बातचीत के दौरान स्पष्ट और व्यावहारिक रहें, यही आपको निर्णायक बनाएगा। व्यापार में आज किसी इन्वेस्टर या सलाहकार से मिलने का मौका मिलेगा, उनके साथ व्यवहार में संतुलन ज़रूरी है। छात्राएं आज किसी प्रतियोगी परीक्षा के पुराने पेपर पर काम करेंगी, जिससे अपनी तैयारी को आंकना आसान होगा। दिन संवाद, सूझबूझ और सही समय पर बोलने की कला से जुड़ा रहेगा।

आज मेष राशि की सेहत (Aries Health Horoscope Today)

मेष राशि की महिलाओं को आज गले के भीतर जलन और खांसी की दिक्कत हो सकती है। ज़्यादा बातें करना या ठंडी चीज़ें निगलना गले को नुकसान देगा। फ्रिज का पानी, आइसक्रीम या कोल्ड ड्रिंक से परहेज़ करें। गुनगुना पानी पीते रहें। गले की सिकाई करने से राहत मिलेगी। नमक और हल्दी का गरारा दिन में दो बार करें।

इसे जरूर पढ़ें-यहां पढ़ें मेष राशि के लोगों का व्‍यक्तित्‍व

आज मेष राशि के उपाय (Aries Remedies Today)

आज मेष राशि की महिलाएं लाल आसन पर बैठकर 21 बार “ॐ हनुमते नमः” मंत्र का जाप करें और गुड़ का भोग लगाएं। आत्मविश्वास और साहस में वृद्धि होगी। लकी रंग लाल रहेगा जो ऊर्जा देगा। लकी नंबर रहेगा 3, सफलता का मार्ग खोलेगा।

यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।

इन्‍हें जरूर पढ़ें-

1- Mahalaxmi Vrat 2025: क्या है 16 अंक का राज ? जानें महालक्ष्‍मी व्रत में क्यों दिया गया इस संख्या को महत्व

2- Pradosh Vrat September 2025: सितंबर में कब-कब है प्रदोष व्रत? जीवन के सभी दोष, कष्ट और पाप से मुक्ति पाने के लिए इस शुभ मुहूर्त पर करें पूजा

3- Vyapar Kab Karen Shuru Shubh Muhurat September 2025: 3 और 26 सितंबर पर बना रहा है शुभ संयोग, जानें इन तिथियों पर क्‍या नया काम शुरू कर सकती हैं आप

4- Vahan Kharidne ka Shubh Muhurat 3 September 2025: 3 सितंबर को बन रहे हैं शुभ योग, जानें कार, मोटरसाइकिल, स्‍कूटी में से क्‍या खरीदना होगा आपके लिए लाभदायक

5- September Festival List 2025: अनंत चतुर्दशी, ग्रहण, पितृ पक्ष से लेकर नवरात्रि तक सितंबर के महीने में रहेगी व्रत और त्‍योहारों की बौछार, पंडित जी से जानें त्‍योहारों का महत्‍व और पूजा के शुभ मुहूर्त

FAQ
आज मेष राशि की महिलाओं का प्रेम जीवन कैसा रहेगा?
1- घर में विवाह से जुड़ी बातचीत शुरू हो सकती है – यह बात अचानक होगी।2- यह चर्चा आपके लिए या परिवार के किसी सदस्य के लिए हो सकती है, लेकिन इसका प्रभाव आपके मौजूदा रिश्ते पर भी पड़ेगा।3-अविवाहित महिलाएं आज किसी भावनात्मक निर्णय की दहलीज पर आ सकती हैं।
करियर में आज कौन-सी बातें महत्वपूर्ण रहेंगी?
1- आपको किसी महत्वपूर्ण मीटिंग या डिस्कशन में राय देने के लिए बुलाया जाएगा।2- आपकी राय को गंभीरता से सुना जाएगा—इसलिए बात साफ़ और व्यावहारिक होनी चाहिए।3- व्यापारी महिलाएं किसी इन्वेस्टर या सलाहकार से मिलेंगी, और इस बातचीत में संतुलन ज़रूरी रहेगा।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;