Surya Grahan 2025

Surya Grahan 21 September 2025: मेष राशि पर चल रही है 'शनि की साढ़ेसाती', पंडित जी से जानें ग्रहण का क्‍या रहेगा असर

21 सितंबर 2025 को पड़ने वाले सूर्य ग्रहण का मेष राशि पर खास असर रहेगा क्योंकि इस समय शनि की साढ़ेसाती चल रही है। जानें पंडित जी से ग्रहण के शुभ-अशुभ प्रभाव और जरूरी उपाय।
Editorial
Updated:- 2025-09-19, 09:32 IST

21 सितंबर 2025 का दिन ज्योतिषीय दृष्टि से बेहद खास माना जा रहा है। इस दिन एक ओर श्राद्ध अमावस्या है, तो दूसरी ओर आंशिक सूर्य ग्रहण भी लग रहा है। भले ही यह ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा, लेकिन इसका ज्योतिषीय महत्व बहुत बड़ा है। यह ग्रहण कन्या राशि और उत्तर फल्गुनी नक्षत्र से संबंधित रहेगा। ज्योतिषियों का मानना है कि जिन राशियों पर इस समय शनि की साढ़ेसाती चल रही है, उन पर इसका गहरा असर पड़ सकता है। पंडित सौरभ त्रिपाठी के अनुसार, वर्तमान में मेष, कुंभ और मीन राशि शनि की साढ़ेसाती से गुजर रही हैं। मेष राशि के लिए यह साढ़ेसाती का पहला चरण है, इसलिए सूर्य ग्रहण का प्रभाव उस पर सबसे अधिक हो सकता है। यह असर सकारात्मक भी हो सकता है और चुनौतिपूर्ण भी।

सूर्य ग्रहण का मेष राशि पर प्रभाव

मेष राशि वालों के लिए यह ग्रहण मिला-जुला परिणाम लाएगा। चूंकि शनि की साढ़ेसाती चल रही है, इसलिए मानसिक तनाव और अनावश्यक बहस से बचना जरूरी है। पंडित जी बताते हैं, " संभल कर रहें। इस दौरान कार्यस्‍थन पर आपको कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। परंतु धैर्य रखने पर धीरे-धीरे लाभ मिलेगा। आपको अपनी आंखों और हृदय ककी सेहत का भी ध्‍यान रखना चाहिए । "

इसे जरूर पढ़ें: सूतक और ग्रहण काल में क्या होता है अंतर? 21 सितंबर को लगने वाले सूर्य ग्रहण से पहले जान लें

Surya Grahan 2025 impacts on Mesh Rashi

मेष राशि के जातक ग्रहण के वक्‍त क्‍या उपाय करें ?

  • ग्रहण के समय हनुमान चालीसा का पाठ करें। हनुमान जी को संकट मोचन कहा जाता है। आपके जीवन की सारी कठिनाइयां केवल हनुमान जी का पाठ करने से दूर हो सकती हैं।
  • ग्रहण वाले दिन आपको काले तिल और उड़द का दान करना चाहिए। यह दान आप‍ अपने ही घर में काम करने वाले किसी कर्मचारी को दे सकती हैं।
  • ग्रहण समाप्ति के बाद आपको स्नान जरूर करना है और आप ग्रहण खत्‍म होने के बाद सूर्य देव को अर्घ्य भी जरूर दें।

सूर्य ग्रहण और शनि की साढ़ेसाती को क्‍या संबंध है?

शनि को शूर्य का पिता कहा गया है और पिता पर ग्रहण लगने पर शनि के प्रभाव भी तीव्र हो जाते हैं। यह प्रभाव अच्‍छे और बुरे दोनों हो सकते हैं क्‍योंकि यह आपके कर्मो पर निर्भर करते हैं। यदि अच्‍छा काम किया है तो फल भी अच्‍छा मिल सकता है और बुरे कर्मों के लिए फल भी खराब ही मिलते हैं। कुल‍ मिलाकर मेष राशि के जातकों को ग्रहण काल के समय बहुत ही सावधान रहने की जरूर है।

इसे जरूर पढ़ें: Saal 2025 Ka Dusra Surya Grahan: कब लगेगा इस साल का दूसरा सूर्य ग्रहण? जानें क्या भारत में आएगा नजर

ऊपर बताई गई जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट बॉक्‍स में जरूर बताएं, साथ ही इस तरह के और भी धार्मिक लेख पढ़ने के लिए हरजिंदगी सके जुड़ी रहें।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;