Kumbh Dainik Rashifal, 9 September 2025: आज चंद्रमा उत्तराभाद्रपद नक्षत्र और मीन राशि में है, जिससे भावुकता बढ़ सकती है लेकिन निर्णय ठोस होने चाहिए। द्वितीया तिथि और गण्ड योग के कारण कोई छोटी बात बड़ी लग सकती है, लेकिन धैर्य रखें। आज किसी नए व्यक्ति से बातचीत में कुछ उपयोगी जानकारियाँ मिल सकती हैं। ज़रूरत से ज़्यादा सोचने के बजाय काम पर ध्यान केंद्रित करें। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है कुंभ राशि का आज का राशिफल?
कुंभ राशि की महिलाओं के लिए आज अपने साथी की किसी मित्र के प्रति अत्यधिक लगाव असहज कर सकता है। आपको लगेगा कि सीमाएं पार हो रही हैं और इस बारे में आपको स्पष्ट बात करनी होगी। अविवाहित महिलाएं भी किसी व्यक्ति की दूसरी प्राथमिकताओं को देखकर सोचेंगी कि वह खुद कहां खड़ी हैं। आज का दिन इस बात पर केंद्रित रहेगा कि रिश्ते में सम्मान और प्राथमिकता दोनों जरूरी हैं और जब यह संतुलन बिगड़ता है तो संवाद आवश्यक हो जाता है।
कुंभ राशि की महिलाओं को आज कान और सिर के पास के हिस्से में तेज झनझनाहट महसूस हो सकती है। तेज म्यूजिक सुनना या देर तक ईयरफोन लगाना नुकसानदेह हो सकता है। सरसों तेल की दो बूंद डालकर गर्म तौलिया से सिकाई करें। पनीर और मलाई वाले खाने से सूजन बढ़ सकती है। एक्सरसाइज में गर्दन और कान के पास के मांसपेशियों को स्ट्रेच करना असरदार होगा। बहुत देर तक शोरगुल वाले वातावरण में न रहें।
कुंभ राशि की महिलाओं को आज ऑफिस में अपनी प्राथमिकताओं को फिर से व्यवस्थित करना होगा। कुछ काम जिनकी जरूरत पहले ज्यादा थी अब महत्व खो चुके हैं और कुछ नए काम उभरकर सामने आएंगे। व्यापार में पुरानी रणनीति से हटकर कुछ तात्कालिक निर्णय लेंगी। छात्राएं आज अपनी स्टडी प्लान को पूरी तरह नया रूप देंगी जिससे समय का बेहतर उपयोग हो सके। दिन योजना को नए सिरे से गढ़ने का है जहां बदलाव से ही प्रगति की राह बनेगी।
इसे जरूर पढ़ें: कुंभ राशि के जातक का गुण, स्वभाव व विशेषताएं
कुंभ राशि की महिलाएं आज टीम वर्क के जरिए किसी बड़े आर्थिक लक्ष्य को हासिल करेंगी। सुबह की मीटिंग्स में आपकी राय को महत्व मिलेगा और दोपहर के बाद योजनाओं पर तेजी से काम शुरू करेंगी। आज आप समझेंगी कि मिलकर काम करने से बड़े लक्ष्य पाना आसान हो जाता है। शाम तक किसी प्रोजेक्ट की प्रगति देखकर संतोष महसूस होगा और आने वाले समय के लिए स्पष्ट दिशा बनेगी।
आज कुंभ राशि की महिलाएं नीले फूल को पानी में डालकर उसे सूर्यास्त के समय नदी या बर्तन में प्रवाहित करें। इससे जीवन की अनिश्चितताओं में संतुलन आएगा। लकी रंग नीला रहेगा। लकी नंबर रहेगा 6।
इसे जरूर पढ़ें: कुंभ राशि का दैनिक, साप्ताहिक, मासिक और वार्षिक टैरो राशिफल
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।