kumbh rashifal 11 september 2025 aquarius today horoscope

Aaj Ka Kumbh Rashifal 11 September 2025: घर-परिवार के अहम फैसले आज लेंगे आपके धैर्य की परीक्षा, पढ़ें कैसा रहेगा कुंभ राशि का दिन

घर-परिवार के अहम फैसले आपके धैर्य की परीक्षा लेंगे। शुरुआत में मन भटका रहेगा लेकिन दोपहर बाद स्थिरता आएगी और आप जरूरी फैसले लेने में सक्षम रहेंगे। जानें प्रेम जीवन, करियर, स्वास्थ्य और आर्थिक स्थिति के साथ आज के उपाय, लकी रंग और नंबर।
Astrozindagi
Updated:- 2025-09-11, 05:50 IST

Kumbh Dainik Rashifal, 11 September 2025: आज चंद्रमा मेष राशि में है और दोपहर 01:57 बजे तक अश्विनी नक्षत्र में रहेगा, फिर भरनी नक्षत्र में प्रवेश करेगा। चतुर्थी तिथि दोपहर 12:45 बजे तक और फिर पंचमी आ जायेगी। ध्रुव योग शाम 05:05 बजे तक और उसके बाद व्याघात योग रहेगा। कुंभ राशि के लिए आज का दिन कुछ नये अनुभव लेकर आ सकता है। दिन की शुरुआत में किसी बात को लेकर मन भटका रहेगा, लेकिन दोपहर बाद सोच में ठहराव आएगा। घर-परिवार में किसी महिला सदस्य से जुड़ा कोई जरूरी निर्णय लेना होगा। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है कुंभ राशि का आज का राशिफल?

आज कुंभ राशि का प्रेम राशिफल (Aquarius Love Horoscope Today)

कुंभ राशि की महिलाएं आज अपने रिश्ते में सहजता बनाए रखने के लिए ज़्यादा सोचने की आदत को थोड़ा विराम देंगी। अगर हाल की बातचीत में ठहराव आया है, तो शांति से थोड़ा समय देना फायदेमंद रहेगा, बजाय बार-बार वही बात दोहराने के। किसी पुराने मोमेंट को फिर से जीने की योजना, जैसे किसी पुरानी जगह जाना, रिश्ते में नई गर्माहट ला सकता है। अविवाहित महिलाएं आत्म-परख की दिशा में ध्यान दें और जब तक बात दिल से न जुड़े, तब तक दूरी बनाए रखें। आज किसी यात्रा की योजना भी मानसिक ताज़गी दे सकती है।

आज कुंभ राशि का करियर राशिफल (Aquarius Career Horoscope Today)

कुंभ राशि की महिलाएं टीम वर्क करते समय जबरदस्ती सारी जि‍म्मेदारी अपने ऊपर न लें। हर किसी को अपना काम करने दें और जहां जरूरत हो वहीं मदद करें। घर से काम कर रही हों तो बच्चों को टास्क देकर अपने काम पर फोकस करें। बिजनेस कर रही हों तो एक ही ग्राहक को बार-बार छूट देने से बचें। परीक्षा की तैयारी कर रही छात्राओं को कॉमन टॉपिक बार-बार दोहराने की बजाय बचे हुए विषयों को पकड़ना होगा।

aquarius-zodiac-sign

आज कुंभ राशि की सेहत (Aquarius Health Horoscope Today)

कुंभ राशि की महिलाओं को आज लंबे समय तक मोबाइल या टीवी देखने से आंखों में खुजली और सिर में भारीपन हो सकता है। काम के बीच बीच में आंखें बंद करके पंखे की सीधी हवा से दूर बैठें। रात को सोने से पहले ठंडे पानी से आंखें धो लें। नाश्ते में अंकुरित अनाज या खीरा लें और देर रात तक जागने से बचें।

इसे जरूर पढ़ें: कुंभ राशि के जातक का गुण, स्वभाव व विशेषताएं

आज कुंभ राशि का आर्थिक राशिफल (Aquarius Money Horoscope Today)

कुंभ राशि की महिलाओं को आज धन प्रबंधन में इंश्योरेंस पॉलिसी और सेविंग्स योजनाओं पर ध्यान देना जरूरी रहेगा। हर महीने मिलने वाली आय से सबसे पहले तय राशि अलग निकालें और उसे सेवानिवृत्ति फंड या भरोसेमंद सेविंग अकाउंट में डालें। अपने परिवार की ज़रूरतों को देखते हुए स्वास्थ्य और जीवन बीमा पॉलिसी समय पर रिन्यू करें और दस्तावेज़ व्यवस्थित रखें। सेविंग्स और इंश्योरेंस से जुड़ा अनुशासन अपनाने से आप अपने भविष्य की आर्थिक तैयारी मजबूत कर सकती हैं।

आज कुंभ राशि के उपाय (Aquarius Remedies Today)

आज कुंभ राशि की महिलाएं हल्के नीले कपड़े में छोटी इलायची और कपूर बांधकर उसे अपने सिरहाने रखें। यह नींद की बाधा और तनाव कम करेगा। लकी रंग आसमानी नीला रहेगा। लकी नंबर रहेगा 7।

इसे जरूर पढ़ें: कुंभ राशि का दैनिक, साप्ताहिक, मासिक और वार्षिक टैरो राशिफल

यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।

अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;