
Aquarius Monthly Horoscope: कुंभ राशि की महिलाएं दिसंबर 2025 में जीवन की प्राथमिकताओं को दोबारा परखने पर मजबूर हो सकती हैं। 5 दिसंबर को गुरु का मिथुन राशि में गोचर, विचारों में तेज़ी और रिश्तों में दूरी लाएगा। 7 दिसंबर को मंगल और 16 दिसंबर को सूर्य के धनु में प्रवेश से सामाजिक जीवन तो व्यस्त रहेगा लेकिन अंदर ही अंदर आप थकान महसूस करेंगी। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है कुंभ राशि का नवम्बर माह का राशिफल?
कुंभ राशि की महिलाएं दिसंबर में अपने रिश्तों को लेकर नए ढंग से सोचेंगी। गुरु के गोचर से विचारों की अधिकता, और 7 दिसंबर के बाद मंगल की तीव्रता, पार्टनर के साथ गलतफहमी को जन्म दे सकती है। विवाहित महिलाएं पति के निर्णयों या व्यवहार में सहयोग की कमी अनुभव करेंगी, जिससे संवाद कम हो सकता है। अविवाहित महिलाओं के लिए यह समय सोशल सर्कल में मिलने-जुलने का है, लेकिन नया जुड़ाव सतही साबित हो सकता है। समझदारी से बात आगे बढ़ाएं।
उपाय: शुक्रवार को गुलाबी वस्त्र पहनकर राधा-कृष्ण मंदिर में इत्र चढ़ाएं।

कुंभ राशि की महिलाएं दिसंबर में करियर को लेकर अधिक सक्रिय रहेंगी। गुरु का गोचर रचनात्मक क्षेत्रों में काम करने वाली महिलाओं को नए प्रस्ताव देगा। नौकरी तलाश रही महिलाओं को 7 से 16 दिसंबर के बीच कोई इंटरव्यू या कॉल आ सकती है, लेकिन रिज़ल्ट आने में देरी संभव है। कार्यरत महिलाओं को किसी पुराने सहकर्मी के साथ परियोजना पर काम करना पड़ सकता है। व्यापारिक महिलाएं अपने नेटवर्क को विस्तार देने की कोशिश करें, लेकिन 16 दिसंबर के बाद ही किसी डील को अंतिम रूप दें।
उपाय: मंगलवार को लाल मिर्च और एक सिक्का मिट्टी में दबाएं।
इसे जरूर पढ़ें: कुंभ राशि के जातक का गुण, स्वभाव व विशेषताएं
कुंभ राशि की महिलाएं दिसंबर 2025 में खर्चों को लेकर थोड़ा चिंतित रह सकती हैं। गुरु का गोचर संतान या शिक्षा से जुड़े खर्च को बढ़ा सकता है। घरेलू ज़रूरतों पर 7 दिसंबर के बाद अचानक राशि खर्च हो सकती है। 16 दिसंबर के बाद कोई पुराना भुगतान अटक सकता है या बैंकिंग संबंधी अड़चन आ सकती है। इस समय बजट को ज़रूर लिखित रूप में रखें और फिज़ूल खरीदारी से बचें। नया निवेश जनवरी से पहले न करें।
उपाय: शनिवार को काले कपड़े में तांबे का सिक्का बांधकर बहते जल में बहाएं।
-1764598225913.jpg)
कुंभ राशि की महिलाएं दिसंबर में टखनों, नसों और रक्त संचार से जुड़ी तकलीफों से जूझ सकती हैं। ब्लड प्रेशर का असंतुलन और वैरिकोज वेन्स जैसे लक्षण 7 से 16 दिसंबर के बीच उभर सकते हैं। लंबे समय तक खड़े रहना या बैठना स्थिति को और बिगाड़ सकता है। पत्तेदार हरी सब्ज़ियां और पर्याप्त जल सेवन मददगार होगा। हर दिन लेग एलिवेशन अभ्यास करें, पैरों की स्ट्रेचिंग और धीमी वॉकिंग भी बहुत लाभकारी रहेगी।
उपाय: रोज रात सोने से पहले सरसों का तेल टखनों पर लगाएं।
इसे जरूर पढ़ें: कुंभ राशि का दैनिक, साप्ताहिक, मासिक और वार्षिक टैरो राशिफल
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।