image

Kark Rashifal December 2025: कर्क राशि वाली महिलाओं के जीवन में नजर आएगी आर्थिक मजबूती, जानें कैसा रहेगा आपका दिसंबर का महीना

कर्क राशि वाली महिलाओं क जीवन में आर्थिक मजबूती देखी जा सकती है। साथ ही अन्य बदलाव भी जीवन में देखने को मिलेंगे। दिसंबर का महीना आपका कैसा जाएगा। आइए आर्टिकल में जानते हैं।
Astro Zindagi
Updated:- 2025-12-01, 18:06 IST

Cancer Monthly Horoscope: दिसंबर 2025 का महीना कई मायनों में निर्णायक बन सकता है। 5 दिसंबर को गुरु का मिथुन में गोचर, पौष मास की शुरुआत, 7 दिसंबर को मंगल का धनु में प्रवेश और 16 दिसंबर को सूर्य का धनु में आना, ये चारों ग्रह परिवर्तन कर्क राशि की महिलाओं के पारिवारिक, पेशेवर और आर्थिक क्षेत्र में नए मोड़ लाएंगे। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है कर्क राशि का नवम्बर माह का राशिफल?

कर्क राशि का मासिक प्रेम राशिफल (Cancer Monthly Love Horoscope)

कर्क राशि की महिलाएं दिसंबर में पारिवारिक रिश्तों को लेकर ज्यादा संवेदनशील हो सकती हैं। 5 दिसंबर के बाद गुरु का गोचर मन में पुराने मसलों को फिर से उभार सकता है। विवाहित महिलाएं जीवनसाथी की चुप्पी या टालमटोल से चिढ़न महसूस करेंगी, वहीं ससुराल पक्ष की अपेक्षाओं से तनाव का माहौल बन सकता है। 7 दिसंबर को मंगल के परिवर्तन से घर में ग़लतफहमियाँ उभर सकती हैं। अविवाहित महिलाओं को किसी पुराने परिचित से भावनात्मक संपर्क बन सकता है, लेकिन जल्दबाज़ी में कोई वादा करना ठीक नहीं होगा।

उपाय: चांदी के सिक्के को चावल के साथ लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रखें।

Cancer

कर्क राशि का मासिक करियर राशिफल (Cancer Monthly Career Horoscope)

कर्क राशि की महिलाएं दिसंबर में करियर को लेकर गंभीर रवैया अपनाएंगी। गुरु के गोचर से दिमाग में नए आइडिया आएंगे, लेकिन उन्हें लागू करने में असमंजस रह सकता है। नौकरी की तलाश कर रहीं महिलाओं को किसी पुराने संपर्क से इंटरव्यू का अवसर मिल सकता है, परंतु अंतिम उत्तर देर से आएगा। कार्यरत महिलाओं को सहकर्मियों की ओर से प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा। 16 दिसंबर के बाद सरकारी कार्यों या अनुमोदन में रुकावटें आ सकती हैं। व्यापार करने वाली महिलाओं के लिए साझेदारी में दरार पड़ सकती है।

उपाय: मंगलवार को गुड़ और नारियल किसी देवी मंदिर में चढ़ाएं।

कर्क राशि का मासिक आर्थिक राशिफल (Cancer Monthly Money Horoscope)

कर्क राशि की महिलाएं दिसंबर 2025 में धन-संबंधी मामलों को लेकर विशेष सतर्क रहें। गुरु का गोचर अतीत की किसी गलती या कर्ज की याद दिला सकता है। 7 दिसंबर के बाद गृहस्थ खर्च बढ़ेगा, विशेषकर चिकित्सा या बच्चों की शिक्षा से जुड़ी ज़रूरतें। निवेश की योजना बना रही हैं तो 16 दिसंबर के बाद ही कोई ठोस कदम लें। बड़े लेनदेन से पूर्व दस्तावेज़ों को भली भांति जांच लें। शेयर या बीमा से जुड़े फैसले अभी टालना सही रहेगा।

उपाय: शनिवार को काली उड़द और लौंग बहते जल में प्रवाहित करें।

इसे जरूर पढ़ें- कर्क दैनिक राशिफल विस्‍तार से पढ़ें 

कर्क राशि का मासिक स्वास्थ्य राशिफल (Cancer Monthly Health Horoscope)

कर्क राशि की महिलाएं दिसंबर में छाती और पेट से जुड़ी समस्याओं से जूझ सकती हैं। मौसम के बदलाव और ग्रहों की स्थिति अपच, जलन, गैस और भारीपन की तकलीफ़ को बढ़ा सकती है। 7 से 16 दिसंबर के बीच भावनात्मक उतार-चढ़ाव के कारण भूख का असंतुलन भी रह सकता है। सादा व गर्म भोजन, घरेलू देसी घी और हरी सौंफ का सेवन आराम देगा। दिन में एक बार धीमी जॉगिंग करें और डीप ब्रीदिंग से पेट और छाती को आराम मिलेगा।

उपाय: प्रतिदिन भोजन से पहले अदरक और सेंधा नमक का टुकड़ा लें।

Cancer 1

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;