
Kumbh Dainik Rashifal, 28 October 2025: मंगल-गुरु त्रिकोण योग आज कुंभ राशि की महिलाओं के जीवन में गति और नई संभावनाएं लेकर आया है। पारिवारिक और पेशेवर जीवन दोनों में कुछ सुधार दिखेंगे। यह ग्रहस्थिति संकेत दे रही है कि समय आपके साथ है, बस निर्णय लेते समय संयम रखना जरूरी होगा। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है कुंभ राशि का आज का राशिफल?
कुंभ राशि की महिलाएं आज रिश्तों में व्यावहारिक सोच अपनाएंगी। विवाहित महिलाओं को जीवनसाथी से जुड़े किसी निर्णय पर गहन बातचीत करनी पड़ सकती है, जो रिश्ते में स्थिरता लाएगी। घर के किसी सदस्य की मदद से पुराना तनाव समाप्त होगा। अविवाहित महिलाओं को किसी मित्र या परिचित के माध्यम से नया परिचय मिल सकता है, जो आने वाले समय में खास बन सकता है। मंगल-गुरु त्रिकोण योग आज आपके व्यक्तिगत जीवन में नई शुरुआत का संकेत दे रहा है।
उपाय: रात को एक चांदी के बर्तन में दूध भरकर चंद्रमा को अर्पित करें और “ॐ सोमाय नमः” का जप करें।
कुंभ राशि की महिलाओं के लिए आज कार्यस्थल पर नए अवसर उभर सकते हैं। जो महिलाएं नौकरी की तलाश में हैं, उन्हें किसी पुराने आवेदन से उत्तर मिल सकता है। जो पहले से कार्यरत हैं, वे अपनी योजनाओं को अमल में लाने के लिए सही माहौल पाएंगी। व्यवसायिक महिलाओं के लिए दिन अनुबंधों और मीटिंग्स से भरा रहेगा। मंगल-गुरु त्रिकोण योग संकेत दे रहा है कि आज की मेहनत आने वाले सप्ताह में लाभ में बदलेगी।
उपाय: अपने कार्यस्थल पर लाल कपड़े में बंधा एक गुड़ का टुकड़ा रखें और दिन खत्म होने पर जल में प्रवाहित करें।

कुंभ राशि की महिलाओं के लिए आज का दिन आर्थिक रूप से उतार-चढ़ाव वाला रह सकता है। आय बनी रहेगी, लेकिन अचानक खर्च की संभावना है। किसी मित्र या रिश्तेदार की मदद करनी पड़ सकती है। निवेश को लेकर जल्दबाजी न करें। जो महिलाएं बचत कर रही हैं, उनके लिए यह दिन सावधानी बरतने का है। मंगल-गुरु त्रिकोण योग बता रहा है कि आर्थिक स्थिरता के लिए आज योजनाबद्ध खर्च ही लाभकारी रहेगा।
उपाय: आज नीले कपड़े में एक चुटकी चावल बांधकर तिजोरी या पर्स में रखें और अगले शुक्रवार को किसी जरूरतमंद को दान करें।
इसे जरूर पढ़ें: कुंभ राशि के जातक का गुण, स्वभाव व विशेषताएं
कुंभ राशि की महिलाओं को आज नसों और रक्तसंचार से जुड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। पैरों या टखनों में सूजन या झनझनाहट जैसी स्थिति हो सकती है। लंबे समय तक खड़े रहने से बचें और बैठते समय पैर थोड़े ऊँचे रखें। आहार में फाइबर और हरी सब्जियां शामिल करें। मंगल-गुरु त्रिकोण योग यह संकेत दे रहा है कि शरीर को आज आराम की जरूरत है।
उपाय: तांबे के लोटे में जल भरकर तुलसी के पौधे में अर्पित करें और “ॐ ह्रीं श्रीं वासुदेवाय नमः” का जप करें।
इसे जरूर पढ़ें: कुंभ राशि का दैनिक, साप्ताहिक, मासिक और वार्षिक टैरो राशिफल
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।