
Kumbh Dainik Rashifal, 19 November 2025: कुंभ राशि की महिलाओं के लिए आज का दिन कई स्तरों पर ठहराव और विचार की मांग करता है। दरशा अमावस्या आपको किसी पुराने विचार या अनकहे मसले की ओर दोबारा मोड़ सकती है। मंगल के ज्येष्ठा नक्षत्र में और सूर्य के अनुराधा नक्षत्र में आने से बोलचाल में कटुता और व्यवहार में रुखापन बढ़ सकता है। वहीं चंद्रमा तुला राशि में स्थित होकर आपसे सामाजिक और घरेलू मामलों में संतुलित व्यवहार की अपेक्षा करेगा। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है कुंभ राशि का आज का राशिफल?
कुंभ राशि की महिलाएं आज घर-परिवार या रिश्तों से जुड़ी बातों में पुराने अनुभवों से सबक लेकर चलें। दरशा अमावस्या के प्रभाव से कोई बीती स्थिति दोबारा सामने आ सकती है। जो महिलाएं किसी रिश्ते में हैं, उन्हें आज अपने साथी की बातों में बार-बार टोकाटाकी से बचना चाहिए, वरना छोटी बात लंबी खींच सकती है। मंगल के प्रभाव से जवाब तीखा हो सकता है। सिंगल महिलाएं आज किसी व्यक्ति को लेकर ज़रूरत से ज़्यादा सोच सकती हैं, लेकिन बेहतर होगा बातचीत की शुरुआत किसी और दिन करें।
उपाय: पीपल के पेड़ के नीचे एक कपूर जलाएं और वहीं चुपचाप बैठकर तीन मिनट तक शांत रहें।
कुंभ राशि की महिलाएं आज कामकाज में थोड़ी उधेड़बुन का सामना कर सकती हैं। दरशा अमावस्या किसी पुराने कार्य में की गई चूक का अहसास करवा सकती है। जो महिलाएं नौकरी की तलाश में हैं, उन्हें आज अपने प्रयास को दोबारा संगठित करना चाहिए, कहीं कोई बिंदु छूटा हो सकता है। वर्तमान में कार्यरत महिलाएं बॉस या क्लाइंट से संवाद करते समय शब्दों पर नियंत्रण रखें। मंगल के प्रभाव से छोटी बात का बतंगड़ बन सकता है। व्यवसायिक महिलाओं को आज किसी डील या ग्राहक से जुड़ा निर्णय टाल देना बेहतर रहेगा।
उपाय: काम शुरू करने से पहले पीतल के सिक्के को दोनों हाथों से स्पर्श कर तिजोरी में रखें।

कुंभ राशि की महिलाएं आज पैसों से जुड़े किसी पुराने वादे को निभाने या चुकाने के दबाव में आ सकती हैं। दरशा अमावस्या के प्रभाव से आर्थिक रूप से कोई अधूरा पड़ा काम या भुगतान दोबारा याद आ सकता है। मंगल का नक्षत्र आपकी योजना से बाहर जाकर खर्च करवाने की स्थिति बना सकता है, जो बाद में अफसोस दे सकता है। आज निवेश को लेकर नया निर्णय न लें, बल्कि मौजूदा योजनाओं की समीक्षा करें। घरेलू ज़रूरतों के चलते अनचाहे खर्च बढ़ सकते हैं, विशेषकर मेडिकल या सफर से जुड़े मामले में।
उपाय: आज सफेद वस्त्र पहनें और हनुमान मंदिर में सिंदूर चढ़ाएं।
इसे जरूर पढ़ें: कुंभ राशि के जातक का गुण, स्वभाव व विशेषताएं
इसे जरूर पढ़ें: कुंभ राशि का दैनिक, साप्ताहिक, मासिक और वार्षिक टैरो राशिफल
कुंभ राशि की महिलाएं आज गर्दन की त्वचा से जुड़ी समस्या महसूस कर सकती हैं। धूप में अधिक समय बिताने या यात्रा करने की स्थिति में गर्दन के पिछले हिस्से पर सनबर्न या जलन हो सकती है। दरशा अमावस्या और सूर्य के अनुराधा नक्षत्र में होने से यह असर और तेज हो सकता है। जिन महिलाओं की त्वचा संवेदनशील है, वे आज सूती दुपट्टा या स्कार्फ पहनकर बाहर निकलें।
उपाय: बाहर निकलने से पहले गर्दन के पीछे गाय का घी लगाएं और दो मिनट धूप में खड़े रहें।
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।