kumbh rashifal 05 december 2025

Aaj Ka Kumbh Rashifal 05 December 2025: गुरु गोचर से शिक्षा, संतान और प्रेम में मिलेंगे शुभ संकेत, रचनात्मकता को बनाओ धन का हथियार, पढ़ें कैसा बितेगा दिन

आज कुंभ राशि की महिलाओं के लिए दिन कई तरह की भावनाओं, फैसलों और संवाद से जुड़ी उलझनों से भरा रह सकता है। गुरु गोचर और पौष माह की शुरुआत कुछ मामलों में रुकावटें लाएगी, लेकिन सही धैर्य और स्पष्टता से बड़ा लाभ भी मिलेगा।
Astrozindagi
Updated:- 2025-12-05, 06:20 IST

Kumbh Dainik Rashifal, 05 December 2025: कुंभ राशि की महिलाएं आज कृष्ण प्रतिपदा, गुरु का मिथुन राशि में प्रवेश और पौष माह की शुरुआत के प्रभाव में व्यस्तता, असमंजस और संवाद से जुड़ी चुनौतियों का सामना करेंगी। दिन की शुरुआत ही किसी अधूरे काम या पुराने विवाद से हो सकती है, जिससे मानसिक रूप से उलझन बनी रहेगी। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है कुंभ राशि का आज का राशिफल?

आज कुंभ राशि का प्रेम राशिफल (Aquarius Love Horoscope Today)

कुंभ राशि की महिलाएं आज संबंधों को लेकर सच और भ्रम के बीच फँसी रह सकती हैं। विवाहित महिलाएं जीवनसाथी से किसी पुराने वादे को लेकर आज दो टूक बात कर सकती हैं, लेकिन बात आगे बढ़ेगी या नहीं—यह उनके रवैये पर निर्भर करेगा। ससुराल पक्ष की ओर से कोई पुराना मुद्दा फिर से उठ सकता है। अविवाहित महिलाएं आज किसी सोशल मीडिया संपर्क से प्रभावित हो सकती हैं, लेकिन सामने वाला व्यक्ति बातों से परे जाकर कुछ स्पष्ट नहीं करेगा। गुरु का गोचर सुझाव देता है कि निर्णय जल्दबाज़ी में न लें।
उपाय: गुलाब जल में कपूर मिलाकर घर के दरवाज़े पर छिड़कें।

आज कुंभ राशि का करियर राशिफल (Aquarius Career Horoscope Today)

कुंभ राशि की महिलाएं आज कार्यस्थल पर अपनी भूमिका को लेकर द्वंद में रह सकती हैं। नौकरी की तलाश कर रहीं महिलाएं को कोई आशाजनक संपर्क मिलेगा, लेकिन उसमें तय प्रक्रिया या समयसीमा को लेकर असमर्थता हो सकती है। नौकरीपेशा महिलाएं के लिए आज मीटिंग या प्रेजेंटेशन में अपने विचारों को सही शब्दों में रखना मुश्किल होगा। व्यवसाय से जुड़ी महिलाएं को किसी पुराने क्लाइंट से जुड़ी अप्रत्याशित शर्तों या टर्म्स पर दुबारा बातचीत करनी पड़ सकती है। गुरु का मिथुन में गोचर दस्तावेज़ों की बारीकी से जांच की सलाह देता है।
उपाय: कार्य शुरू करने से पहले नीम के पत्ते चबाएं

kumbh rashifal

आज कुंभ राशि का आर्थिक राशिफल (Aquarius Money Horoscope Today)

कुंभ राशि की महिलाएं आज खर्चों और देनदारियों के बीच झूलती रहेंगी। कृष्ण प्रतिपदा और पौष माह की शुरुआत किसी पुराने भुगतान, स्कूल फीस या घरेलू मरम्मत के खर्च को अचानक सामने ला सकती है। मोबाइल, गैजेट या तकनीकी उपकरण से जुड़ा कोई अप्रत्याशित खर्च भी मन को बोझिल करेगा। आज किसी को उधार देना आर्थिक असहजता ला सकता है। निवेश से जुड़ा कोई प्रस्ताव आकर्षक दिखेगा, लेकिन उसमें जोखिम छिपा होगा। गुरु के मिथुन में होने से सलाह है कि खर्च करने से पहले सोचें, फिर करें।
उपाय: काले तिल और मिश्री किसी ज़रूरतमंद महिला को दान करें।

इसे जरूर पढ़ें: कुंभ राशि के जातक का गुण, स्वभाव व विशेषताएं

इसे जरूर पढ़ें: कुंभ राशि का दैनिक, साप्ताहिक, मासिक और वार्षिक टैरो राशिफल

आज कुंभ राशि की सेहत (Aquarius Health Horoscope Today)

कुंभ राशि की महिलाएं आज श्वास नलिका, फेफड़ों, और त्वचा से जुड़ी एलर्जी से प्रभावित हो सकती हैं। पौष माह और गुरु गोचर का असर कुछ महिलाओं को सांस लेने में रुकावट, छाती में भारीपन दिख सकता है। ठंडी हवा, बंद कमरों में देर तक बैठना और अत्यधिक धूप से परहेज़ करें। भोजन में अदरक-तुलसी का काढ़ा, नींबू-सूंठ का पानी और पकी लौकी उपयोगी रहेगा।
उपाय: सरसों के तेल में कपूर मिलाकर छाती पर मालिश करें।

यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।

अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;