By Pooja Sinha29 Mar 2018, 15:39 IST
हेल्दी बॉडी के लिए नींद बहुत जरूरी है। लेकिन अगर आपकी नींद पूरी नहीं होती है तो आपको झपकी आने लगती है। यूं तो झपकी से आपकी थकान दूर होती है, दिमाग बूस्ट होता है और साथ ही मूड भी बेहतर होता है। लेकिन कई बार झपकी के कारण सिरदर्द होने लगता है। अगर आपको भी ये परेशानी होती है तो इस वीडियो में आपकी इस समस्या का समाधान दिया गया है।
अदरक का जूस या चाय पीएं, यह सिरदर्द को कम करने में हेल्प करता है। यह आपके सिर में ब्लड वेसल्स की सूजन को कम करने में हेल्प करता है।
Watch more: प्याज के रस से भी दूर होती है साइनस प्रॉब्लम, जानें कैसे
आइए पैक में मौजूद कूलिंग इफेक्ट सिरदर्द पैदा करने वाले सेल्स में सूजन को कम करता है। बर्फ पेन को सुन्न करने में हेल्प करता है और सिरदर्द को थोड़ा सा सहन करने योग्य बनाता है। दर्द होने पर एक तौलिये में, कुछ बर्फ के टुकड़े लपेटें और अपने माथे पर रखें।
लैवेंडर ऑयल को कपड़े पर छिड़ककर सूघें। इससे भी सिरदर्द दूर होता है। तो अगली बार जब भी झपकी लेने से आपके सिर में दर्द हो तो तुरंत लैवेंडर ऑयल सूघें।
मिंट एक बेहतरीन पेनकिलर है ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें मीथेनॉल होता है जो दर्द से तुरंत राहत दिलाता है। जब भी आपको झपकी लेने के बाद सिरदर्द महसूस हो तो आप मिंट टी या जूस ले सकती हैं।
योग हर तरह के सिरदर्द के लिए बेहद फायदेमंद होता है। इससे आपकी बॉडी रिलैक्स होती है और साथ ही दिमाग को राहत मिलती है।
अब झपकी से जब भी हो सिरदर्द तो आजमाएं ये नुस्खे।
Producer: Prabjot Kaur
Editor: Atul Tripathi