स्मार्टफोन की छोटी सी स्क्रीन को लंबे समय तक घूरने से आंखों की थकान और आंखों की हेल्थ में इसका असर होना एक आम समस्या है। स्मार्टफोन से लगातार निकलने वाले रेडिएशन आंखों को नुकसान पहुंचाने के साथ आंखों की दृष्टि को भी प्रभावित कर सकते हैं।
आंखों को स्मार्टफोन के प्रभाव से बचाने बहुत जरूरी है कि आप इसका इस्तेमाल सही तरीकों से करें और आंखों की ठीक देखभाल भी करें।आइए नेत्र विशेषज्ञ और चेयर पर्सन आई कैन फाउंडेशन (दिल्ली) की डॉक्टर अनुरीता वधावन जी से जानें कि किस तरह से लंबे समय तक स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने के बाद भी आंखों को हेल्दी बनाए रखा जा सकता है।