Expert Tips: घंटों तक करती हैं स्मार्टफोन का इस्तेमाल तो आंखों की ऐसे करें देखभाल

ज्यादा समय तक स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने से आंखों में कई समस्याएं हो सकती हैं। आप आंखों को हेल्दी बनाए रखने के लिए कुछ आसान टिप्स फॉलो कर सकती हैं।
Samvida Tiwari

स्मार्टफोन की छोटी सी स्क्रीन को लंबे समय तक घूरने से आंखों की थकान और आंखों की हेल्थ में इसका असर होना एक आम समस्या है। स्मार्टफोन से लगातार निकलने वाले रेडिएशन आंखों को नुकसान पहुंचाने के साथ आंखों की दृष्टि को भी प्रभावित कर सकते हैं।

आंखों को स्मार्टफोन के प्रभाव से बचाने बहुत जरूरी है कि आप इसका इस्तेमाल सही तरीकों से करें और आंखों की ठीक देखभाल भी करें।आइए नेत्र विशेषज्ञ और चेयर पर्सन आई कैन फाउंडेशन (दिल्ली) की डॉक्टर अनुरीता वधावन जी से जानें कि किस तरह से लंबे समय तक स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने के बाद भी आंखों को हेल्दी बनाए रखा जा सकता है। 

healthy eye tips for smartphone users

1 बार-बार आंखों को झपकाएं

जब आप स्मार्टफोन इस्तेमाल कर रही हैं तो आपको ध्यान देना होगा कि आप इसे लगातार न देखें बल्कि आंखों को बार-बार झपकाते रहें। स्मार्टफोन की स्क्रीन को घूरने से आंखें सूख जाती हैं और उन्हें नम करने का प्राकृतिक तरीका पलक झपकना ही है। यह स्क्रीन विकिरण के नकारात्मक प्रभावों को कम करने में मदद करता है।

 

2 एक एंटी-ग्लेयर स्क्रीन का इस्तेमाल

वैसे तो ज्यादातर स्मार्टफोन डिफ़ॉल्ट रूप से एक एंटी-ग्लेयर स्क्रीन के साथ आते हैं, लेकिन यदि आपका फोन ऐसा नहीं है, तो इसमें एंटी-ग्लेयर स्क्रीन लगाएं जिससे आंखों को मिलने वाली हानिकारक रोशनी की मात्रा कम हो सके।

इसे जरूर पढ़ें:आंखों की देखभाल के 6 आसान तरीके जो बचा सकते हैं किसी भी बीमारी से

3 20/20/20 नियम का पालन करें

हमारी आंखें कम दूरी पर लंबे समय तक घूरने के लिए नहीं बनी होती हैं। यही कारण है कि किसी चीज को करीब से घंटों तक देखना, भले ही वह सिर्फ एक किताब पढ़ रहा हो, आपकी आंखों को अस्वाभाविक व्यवहार करने के लिए मजबूर करता है। 20 -20 -20 नियम के लिए आप 20 मिनट तक स्क्रीन देखने के बाद 20 फीट दूर तक देखें और 20 सेकेंड का ब्रेक लें।

4 अपनी स्क्रीन को साफ रखें

लगातार स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने से इसकी स्क्रीन गन्दी नजर आने लगती यही और इसमें स्टेन पड़ने की वजह से आंखों पर इसका बुरा प्रभाव पड़ता है। अगर आप स्मार्टफोन की स्क्रीन साफ़ रखेंगी तो आंखों को नुकसान होने से बचाया जा सकता है। 

5 मोबाइल से उचित दूरी बनाए रखें

आपकी आंखों को हेल्दी बनाए रखने के लिए स्मार्टफोन से उचित दूरी बनाए रखनी जरूरी है। कोशिश करें कि आंखों से कम से कम एक फुट की दूरी पर स्मार्टफोन रखें। 

 

6 नाइट मोड का प्रयोग करें

ब्लू लाइट फिल्टर आपकी स्क्रीन से प्रकाश को न केवल आपकी आंखों बल्कि आपके संपूर्ण स्वास्थ्य को प्रभावित करने से बचाता है। स्मार्टफोन का उपयोग करते समय ये आपकी आंखों की सुरक्षा में मदद कर सकते हैं और यदि आप सोने से ठीक पहले अपने फोन का उपयोग कर रहे हैं तो आपकी नींद में सुधार हो सकता है।

 

7 कृत्रिम आंसुओं का प्रयोग करें

सभी प्रकार के आंखों के तनाव के लिए, चाहे वह कंप्यूटर या मोबाइल उपकरणों के कारण ही क्यों न हो, आंखों को आराम देने और इन्हें नम बनाए रखना जरूरी है। अपनी आंखों की नमी बनाए रखने के लिए आप कृत्रिम आंसुओं का इस्तेमाल कर सकती हैं। बाजार में कई प्रकार के लुब्रिकेटिंग आई ड्रॉप उपलब्ध  हैं आप इन्हें डॉक्टर की सलाह से इस्तेमाल कर सकती हैं। 

इसे जरूर पढ़ें:एयर पॉल्‍यूशन से आंखों में हो रही है जलन तो ये 8 टिप्‍स अपनाएं

8 डॉक्टर की सलाह लें

अगर आप ज्यादा समय के लिए स्मार्टफोन का इस्तेमाल करती हैं तो आपको समय -समय पर नेत्र चिकित्सक की सलाह लेनी चाहिए। इससे आप आंखों की किसी भी समस्या से बच सकती हैं और आंखों को हेल्दी बनाए रख सकती हैं। 

9 हेल्दी डाइट है जरूरी

आप ज्यादा समय के लिए यदि स्मार्टफोन का इस्तेमाल करती हैं तो आपको आंखों की सेहत के लिए हेल्दी डाइट लेनी चाहिए। आंखों को हेल्दी बनाए रखने के लिए आप डाइट में विटामिन -ए को जरूर शामिल करें। 

इन टिप्स को फॉलो करके आप लंबे समय तक स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने के बाद भी अपनी आंखों को हेल्दी बनाए रख सकती हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit: freepik.com

Disclaimer