herzindagi

Healthy life के लिए अपनाएं ये 5 secret

<p style="text-align: justify;">हेल्&zwj;दी रहने के लिए, सुबह-शाम हल्की exercise या walking।<br />पेट साफ रखना है तो lemon water या तांबे के बर्तन में रखा बासी पानी।<br />और<br />दिनभर energy से भरपूर रहने के लिए breakfast में प्रोटीन, फाइबर और विटामिन देने की सलाह दी जाती है।<br />जी हां अगर हम रोजाना हेल्&zwj;दी lifestyle अपनाते हैं तो हमारी जिंदगी का हर दिन खूबसूरत बन जाएगा और हर कोई लंबी और healthy लाइफ जी पाएगा। लेकिन हममें से कितने लोग ऐसा कर पाते हैं। आजकल जिसे देखो बस भाग रहा है, ऐसे में वह अपनी सेहत के साथ खिलवाड़ करने लगता है। खासतौर पर ले&zwj;डीज तो घर और office के कामों में इतना उलझी रहते हैं, कि खुद का बिल्&zwj;कुल भी ध्&zwj;यान नहीं रख पाती है। ऐसे में खुद के साथ ज्&zwj;यादती करती हैं और body में दिखने वाले कुछ संकेतों को नजरअंदाज करके बीमार पड़ जाती हैं। लेकिन अगर आपको बीमारी से बचना है तो अपनी health पर ध्&zwj;यान देना जरूरी है।<br /><br />

Pooja Sinha

Her Zindagi Editorial

Updated:- 06 Sep 2017, 18:09 IST

कमजोर नाखून

Create Image : Image Courtesy: Shutterstock.com

नाखून भी शरीर के अंगों में से एक हैं, ज्यादातर लोग इनसे जुड़ी किसी भी समस्या को गंभीरता से नहीं लेते जिसके कारण नाखून टूटने लगते हैं और जल्दी बढ़ते भी नहीं। साथ ही इनका रंग भी पीला और बेजान नजर आने लगते हैं। कई बार बाल झड़ने की वजहें अनुवांशिक से लेकर मौसम से संबंधित तक हो सकती हैं, लेकिन कई बार इसके पीछे कोई गंभीर रोग भी कारण हो सकता है। Vitamin-B युक्त उत्पादों का सेवन करना चाहिए। Milk, नारियल, और मशरूम इसमें लाभदायक साबित होते हैं।

Gums से ब्‍लड आना

Create Image : Image Courtesy: Shutterstock.com

आप जब ब्रश करते हैं या खाते वक्त gums से खून आता है? तो समझ लेना चाहिए कि शरीर में विटामिन-सी की कमी है। इसके अलावा जिन्जवाइटिस, ल्‍यूकेमिया, आदि समस्‍याओं के चलते भी मसूड़ों से ब्‍लड आने लगता है। इस समस्‍या से बचने के लिए अपने आहार में खट्टे फल, पालक, हरी और लाल मिर्च, शिमला मिर्च, टमाटर, गोभी और फूलगोभी लेना शुरु करें।

ड्राई स्किन

Create Image : Image Courtesy: Shutterstock.com

विटामिन-ई की मदद से ही त्वचा में पानी की कमी दूर और त्वचा की इम्‍यूनिटी strong होती है। ड्राई स्किन का कारण शरीर में विटामिन-ई की कमी का होना है। इसमें हरी सब्जियां, मशरूम, ऑलिव ऑयल, मूंगफली, बादाम, नारियल और मछली खाना फायदेमंद रहता है।

Sweet खाने की इच्‍छा

Create Image : Image Courtesy: Shutterstock.com

अगर आप मिठाई या चॉकलेट्स देखकर खुद को कंट्रोल नहीं कर पाती या बार-बार मीठा खाने की इच्छा होती है। या फिर अचानक से आपको तनाव, depression और थकान महसूस होने लगी है तो समझ लीजिए कि आपकी body में sugar की कमी है। Tension के कारण body में एड्रेनालिन और कोर्टिसोल नामक हार्मोन ज्‍यादा बनते हैं। जिससे मीठा खाने की इच्‍छा होती है। 

पैरों में ऐंठन

Create Image : Image Courtesy: Shutterstock.com

अगर आपको अनिद्रा, चिड़चिड़ापन और पैर की ऐंठन जैसी समस्‍याएं परेशान कर रही है तो सावधान हो जाएं क्‍योंकि यह आपके शरीर में magnesium और potassium की कमी का संकेत है। इससे पहले की समस्‍या गंभीर हो तुरंत अपनी diet में टमाटर, संतरा, केला और पालक जैसी चीजों को शामिल करें।

Healthy life के लिए अपनाएं ये 5 secret | health symptoms you should never ignore | Herzindagi