नोएडा के इन मॉल में लें वेडिंग शॉपिंग का मजा
Megha Jain
2023-01-14,09:54 IST
www.herzindagi.com
वेडिंग का सीजन चल रहा है। ऐसे में कुछ लोग मार्केट्स तो कुछ मॉल्स से शॉपिंग करना अच्छा समझते हैं। सही भी है एक ही मॉल में जरूरत का सारा सामान आसानी से मिल जाता है। चलिए, अगर आपको भी मॉल से विडिंग शॉपिंग करने का शौक है तो, आपको नोएडा के बेस्ट शॉपिंग मॉल्स के बारे में बताते हैं -
द ग्रेट इंडियन पैलेस मॉल
नोएडा के चार मंजिला GIP मॉल में 250 से ज्यादा ब्रांड आउटलेट है। ये मॉल फैशन से जुड़ी कई सुविधाएं देता है और लगभग 1,000,000 फुट में फैला हुआ है।
DLF मॉल
ये मॉल नोएडा के सबसे अच्छे मॉल में से एक है। यहां 300 से ज्यादा ब्रांड उबलब्ध है जो वेडिंग की जरूरत से जुड़े हर सामान की सुविधा देता है।
द गार्डन गैलेरिया मॉल
इस मॉल में कपड़ों के ब्रांड से लेकर आउटलेट के प्रीमियम ऑप्शन, खाने के कई ऑप्शन्स और एंटरटेनमेंट की सुविधा उपलब्ध है। यहां आप सारी खरीदारी कर सकते हैं।
ग्रैंड वेनिस मॉल
ग्रैंड वेनिस मॉल ग्रेटर नोएडा में है। यहां गोंडोला राइड्स के साथ जिप लाइन और ट्रैम्पोलिन पार्क के साथ शॉपिंग स्टोर्स भी हैं। यहां आप जबरदस्त खरीदारी कर सकते हैं।
लॉजिक्स सिटी सेंटर मॉल
इस मॉल में फैशन ब्रांड के साथ-साथ बेहतर रेस्तरां हैं। यहां आप थिएटर का मजा भी उठा सकते हैं। इसके साथ ही वेडिंग की शॉपिंग के हर तरह के फैशन ब्रांड खरीद सकते हैं।
वेव मॉल
इस मॉल में आप एडिडास, वेस्टसाइड जैसे फैशन आउटलेट्स के आउटफिट्स खरीद सकते हैं। यहां आप बॉलीवुड-हॉलीवुड फिल्मों और स्पा का मजा भी ले सकते हैं।
स्पाइस वर्ल्ड मॉल
इस मॉल में आपको फूड और फैशन से जुड़े बहुत से ऑफर्स मिलेंगे। यहां आप अनोखी और फैबइंडिया जैसे कई स्टोर्स से आउटफिट्स ले सकते हैं।
अगर आपको भी वेडिंग शॉपिंग करनी है तो, नोएडा के ये मॉल बेस्ट रहेंगे। स्टोरी अच्छी लगी तो लाइक और शेयर करें। ट्रेवल से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com।