मानसून के दौरान ट्रैवलिंग में इन बातों का रखें ख्याल
Smriti Kiran
19-07-2022, 11:05 IST
www.herzindagi.com
अगर आप घूमने के शौकीन हैं और मानसून सीजन में घूमने जाने का प्लान कर रहे हैं, तो आइए जानें इस मौसम में ट्रैवलिंग के दौरान किन-किन बातों का ख्याल रखना चाहिए-
जरूरत की दवाईयां
इस मौसम में सर्दी-जुकाम जल्दी हो जाता है। इसलिए पैकिंग के दौरान याद से अपने साथ जरूरत की दवाईयां रख लें।
छाता व रेनकोट
इस मौसम में बारिश कभी भी हो सकती है। इसलिए अपने बैग में छाता या रेनकोट रख लें ताकि बारिश में भिगने से बचा जा सके।
सही फुटवेयर
इस मौसम में सही फुटवेयर का चुनाव करना जरूरी है। इसके लिए वेलिंगटन बूट्स, गमबूट्स और लाइटवेट स्नीकर का इस्तेमाल सही रहेगा।
लूज फिटिंग सिंथेटिक कपड़े
इस मौसम में लूज फिटिंग वाले और हल्के कपड़े साथ लेकर जाएं। खासकर सिंथेटिक कपड़े क्योंकि ये कॉटन की अपेक्षा जल्दी सूख जाते हैं।
स्कर्ट व टॉप रखें
इसके अलावा भारी जींस या लॉन्ग स्कर्ट की जगह शॉर्ट्स और टॉप का इस्तेमाल करें। बारिश से कपड़ों को बचाकर आप अच्छे से एंजॉय कर सकेंगे।
सनस्क्रीन
इस मौसम में बारिश होती है तो धूप भी काफी तेज निकलती है। इसलिए अपने साथ सनस्क्रीन ले जाएं और त्वचा का ख्याल रखें।
सही जगहों का चुनाव
इस मौसम में ट्रैकिंग करना खतरनाक हो सकता है क्योंकि मानसून में पहाड़ों पर लैंड स्लाइड का खतरा बहुत ज्यादा होता है। इसलिए सही जगह का चुनाव करें।
स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे लाइक और शेयर करें। ट्रैवल से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com