हैवी और बड़े ब्रेस्ट के लिए बेस्ट हैं ये 5 ब्रा


Megha Jain
26-11-2023, 11:00 IST
www.herzindagi.com

    महिलाओं के ब्रेस्ट साइज को सही और शेप में रखने के लिए ब्रा पहनना बहुत जरूरी है। ऐसे में कुछ महिलाओं का ब्रेस्ट साइज काफी बड़ा और हैवी होता है, जिससे उन्हें ब्रा चुनने में दिक्कत आती है। ऐसे में आइए, हम आपको कुछ ऐसी अलग-अलग तरह की ब्रा के बारे में बताते हैं, जो बड़े बस्ट वालों के लिए परफेक्ट है -

फुल कवरेज ब्रा

    बड़े ब्रेस्ट वालों के लिए यब ब्रा बहुत अच्छी मानी जाती है। इस तरह की ब्रा से दौड़ने-भागने या तेजी से चलने में सुविधा रहेगी। इससे ब्रेस्ट में दर्द नहीं होता है।

सैग लिफ्ट ब्रा

    इस तरह की ब्रा ब्रेस्ट को अच्छा कवरेज और सुडौल बनाती है। यह डेमी कप ब्रा से भी ज्यादा कंफर्टेबल होती है। इससे बैक को सपोर्ट मिलती है और स्टाइलिश लुक मिलता है।

मिनिमाइजर ब्रा

    बड़े ब्रेस्ट को छोटा दिखाने के लिए यह ब्रा बहुत अच्छी होती है। इसे ड्रेस के नीचे पहनने से ग्लैमरस लुक और ब्रेस्ट को जबरदस्त फिटिंग मिलती है।

टी-शर्ट ब्रा

    बड़े ब्रेस्ट वाली महिलाओं के लिए यह कंफर्टेबल ब्रा होती है। इस तरह की ब्रा से काफी स्मूथ लुक मिलता है। इस तरह की ब्रा आपके आउटफिट से बिल्कुल नहीं झलकती है।

अंडरवियर ब्रा

    इस तरह की ब्रा पहनने से ब्रेस्ट को परफेक्ट शेप मिलती है। इसे आप इंडियन और वेस्टर्न दोनों तरह के आउटफिट्स के साथ ट्राई कर सकते हैं। यह बड़े ब्रेस्ट वालों के लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

स्पोर्ट्स ब्रा

    इस तरह की ब्रा में पसीना आने की गुंजाइश भी कम होती है। इसके साथ ही इसकी वाइड स्ट्रैप बैक के पास से अच्छा लिफ्ट देती है। हैवी ब्रेस्ट वाली महिलाओं के लिए फुल बस्ट स्पोर्ट्स ब्रा अच्छी रहती है।

फ्रंट क्लोजर ब्रा

    हैवी ब्रेस्ट वाली महिलाएं इस तरह की ब्रा को अपने वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं। इस तरह की ब्रा से ब्रेस्ट मिनिमाइज दिखती हैं। आप अपनी चॉइस के अनुसार इसे नॉन-वियर्ड स्टाइल में चुन सकते हैं।

    अगर आपकी ब्रेस्ट भी हैवी है, तो आप इन ब्रा को अपने लिए चुन सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com