हिंदू धर्म में भगवान शंकर के पूजा का विशेष महत्व है। भगवान शंकर की पूजा करते समय कई चीजों को नहीं चढ़ाया जाता है। इस खबर में हम आपको बताएंगे कि शिवलिंग पर कौन के फल नहीं चढ़ाने चाहिए।
केला न चढ़ाएं
शिवलिंग की पूजा करते समय केला चढ़ाने से मना किया जाता है। लोक मान्यताओं के अनुसार, भगवान शिव के रौद्र रूप और किसी ब्राह्मण श्राप की वजह से केला की उत्पत्ति हुई है। इस वजह से इसे शिवलिंग पर चढ़ाने की मनाही होती है।
नारियल न चढ़ाएं
नारियल की उत्पत्ति समुद्र मंथन के समय का माना जाता है। इसके अलावा इसे माता लक्ष्मी के प्रतीक के रूप में भी माना जाता है। इस वजह से शिवलिंग पर नारियल चढाने की मनाही होती है।
जामुन न चढ़ाएं
लोक मान्यताओं में जामुन को शुद्ध फल नहीं माना जाता है। इस कारण से कुछ लोग शिवलिंग पर जामुन चढ़ाने को मना करते हैं। शुद्धता की कमी से इसे शिव पूजा में शामिल नहीं किया जाता है।
पूर्ण अनार न चढ़ाएं
शिवलिंग की पूजा करते समय कभी-भी पूर्ण अनार को नहीं चढ़ाया है। अनार की भी शुद्धता कम हो सकती है, जिसकी वजह से इसे शिवलिंग पर नहीं चढ़ाया जाता है। इसके इतर अनार के रस से शिवलिंग का अभिषेक किया जा सकता है।
सेब चढ़ाएं
शिवलिंग की पूजा करते समय आप सेब को चढ़ा सकते हैं। भगवान शंकर की पूजा में सेब को शामिल किया जा सकता है। इसे शुद्ध भी माना जाता है।
बेर चढ़ाएं
शिवलिंग की पूजा करते समय आप बेर को भी चढ़ा सकते हैं। भगवान शंकर को बेर काफी प्रिय हैं। इसका भोग लगाने से भगवान शंकर प्रसन्न हो सकते हैं।
शिवलिंग पर इन फलों को चढ़ाने से बच सकते हैं। यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है। किसी भी शंका के समाधान के लिए ज्योतिष की राय जरूर लें। खबर पसंद आई हो, तो शेयर करें। ऐसी ही अन्य खबरों के लिए herzindagi.com से जुड़े रहें।