काले कुत्ते के शुभ-अशुभ संकेत


Gaveshna Sharma
20-02-2023, 10:02 IST
www.herzindagi.com

    आमतौर पर काली चीजों को अशुभ माना जाता है। ऐसे में ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकंता वत्स से जानते हैं कि काले कुत्ते और उससे मिलने वाले संकेट या बताते हैं।

कुत्ते का भौंकना

    अगर काला कुत्ता अकारण भौंकने लगे तो थोड़ी देर के लिए अपनी जगह पर रुक कर जाएं। इसका मतलब है कि आपका काम बिगड़ने वाला है।

कुत्ते का खुजली करना

    अगर आपको काला कुत्ता खुजलाते दिखे तो समझ लें कि यह संकेत है आपके किसी मुसीबत में फंसने का। एस में कुत्ते को रोटी खिलाते हुए जाएं।

कुत्ते के मुंह में हड्डी दिखना

    अगर आपको काले कुत्ते के मुंह में हड्डी दिख जाए तो फौरन उस यात्रा को टाल दें। ज्योतिष में इस संकेत को जान खतरे में पड़ने वाला बताया गया है।

कुत्ते को रोता देखना

    अगर आप काले कुत्ते को रोता देखें तो उसे खाना खिलाएं या प्यार करें। इसका मतलब होता है कि आपके बच्चे पर कोई संकट आने वाला है।

कुत्तों को लड़ते देखना

    अगर आप किसी काले कुत्ते को किसी अन्य कुत्ते से लड़ते देखें तो रास्ता बदल लें नहीं तो बीमारी घर में प्रवेश कर जाएगी।

कुत्ते को संभोग करते देखना

    अगर आपको किसी काले कुत्ते को संभोग करते देखते हैं तो इसका मतलब होता है कि आपको शारीरिक कष्ट हो सकता है।

कुत्ते का आपको पकड़ना

    अगर आपके घर का पालतू कुत्ता आपको प्यार से पकड़ता है तो इसका अर्थ है कि आपके जीवन में पारिवारिक खुशियां आने वाली हैं।

    अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com