सपना चौधरी के घर की खूबसूरत तस्वीरें


Nikki Rai
24-05-2023, 14:21 IST
www.herzindagi.com

    सपना चौधरी अपने ठुमकों से सभी को अपनी फैन बना लेती हैं। उनके डांस का तो पूरी जमाना ही फैन है। अब सपना ना केवल हरियाणा में बल्कि पूरे देश में बड़े लेवल पर स्टेज शो तो करती ही हैं साथ ही अब तक वो कई वीडियो एलबम में भी काम कर चुकी हैं।

सपना का घर

    सपना एक बहुत ही आलीशान घर में रहती हैं। उनका घर किसी महल से कम नहीं हैं। सोशल मीडिया पर उनके फोटोज में उनका खूबसूरत घर की झलक भी मिलती है।

लाखों में है कमाई

    छोटे से गांव से ताल्लुख रखने वाली सपना की कमाई आज लाखों में है और वो बेहद खूबसूरत और आलीशान घर की मालकिन हैं।

गजब है सजावट

    इस घर के हर कोने को सपना ने बहुत खूबसूरती से सजाया है जिसमें कई जगह उनकी तस्वीरों को भी देखा जा सकता है।

सपना की शादी

    सपना ने वीर साहू से शादी की थी जो कि पेशे से सिंगर, कंपोजर, लिरिसिस्ट और एक्टर हैं।

लग्जरी लाइफ

    सपना बेहद लग्‍जरी लाइफ जीती हैं। उनके पास ऑडी और फॉर्च्‍यनर,Q7 और BMW7 सीरीज जैसी शानदार कारें हैं।

भगवान की फोटोज

    सपना चौधरी की ईश्वर में काफी आस्था है। ऐसे में उनके घर में देवी-देवताओं की फोटोज भी हैं।

इंटीरियर

    इसके साथ ही सपना के घर के इंटीरियर की बात करें तो, इसे उन्होंने शानदार झूमर और फर्नीचर से सजाया है।

    आपको सपना के घर की फोटोज कैसी लगीं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com