Women Safety: ट्रिप पर जाते समय ऐसे रखें अपनी सुरक्षा का ख्याल


Jyoti Shah
07-09-2024, 17:00 IST
www.herzindagi.com

    आज के समय में महिलाओं की सुरक्षा एक बहुत बड़ा मुद्दा बन चुका है। हर उम्र की महिलाओं को किसी भी जगह जाने से पहले अपनी सेफ्टी के बारे में कई बार सोचना पड़ता है। वहीं, अगर आप दोस्तों के साथ या सोलो ट्रिप पर जा रही हैं, तो खुद को सेफ रखने के लिए इन बातों का ख्याल रख सकती हैं।

बैग में रखें सेफ्टी टूल्स

    कहीं ट्रिप पर जाने से पहले अपने बैग में पेपर स्प्रे, स्टन गन, सेफ्टी टॉर्च, सेफ्टी अलार्म और सेफ्टी नाइफ जैसी चीजें जरूर साथ रखें। इमरजेंसी सिचुएशन में ये टूल्स आपके काम आएंगे।

रात में रहें अलर्ट

    ट्रिप के लिए ट्रेवल करते समय या डेस्टिनेशन पर पहुंचने के बाद रात में अलर्ट मोड पर ही रहें। इसके लिए फोन अपने साथ रखें और अपनी लोकेशन परिवार के किसी सदस्यों को शेयर करें।

सोशल मीडिया पर न करें अपडेट

    किसी भी ट्रिप पर जाने की जानकारी या वहां पहुंचने की जानकारी सोशल मीडिया पर न डालें। ऐसा करना आपकी सेफ्टी के लिए सही साबित नहीं होगा।

अजनबी पर न करें भरोसा

    अगर सोलो ट्रिप पर जाने की सोच रही हैं, तो कभी भी किसी अजनबी की बातों में न आएं। साथ ही, उनके बताए रास्ते या होटल, भोजन आदि पर भरोसा न करें।

टॉयलेट जाने पर फोन रखें साथ

    ट्रिप पर जाते समय अगर आपको कहीं टॉयलेट के लिए जाना पड़े, तो फोन को अपने साथ जरूर रखें। इससे जरूरत पड़ने पर आप किसी से मदद मांग पाएंगी।

पावर बैंक रखें साथ

    इमरजेंसी के लिए फोन का फुल चार्ज होना बहुत जरूरी है। ट्रिप पर हर जगह चार्जिंग पॉइंट नहीं मिल पाता है। ऐसे में अपने साथ पावर बैंक जरूर रखें।

सुनसान जगहों पर न जाएं

    ट्रिप के दौरान कभी भी किसी सुनसान जगह पर अकेले जाने की गलती न करें। ऐसा करना आपकी सेफ्टी के लिए सही साबित नहीं होगा।

    इन टिप्स की मदद से आप ट्रिप के दौरान अपनी सेफ्टी का ख्याल रख सकती हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।