जानें Raveena Tandon और Twinkle Khanna की Net Worth
Samridhi Breja
2023-02-22,18:31 IST
www.herzindagi.com
बॉलीवुड इंडस्ट्री में रवीना टंडन और ट्विंकल खन्ना दोनों ही काफी जाने-माने नामों में से एक हैं। तो चलिए जानते हैं कितनी है दोनों की Net Worth.
कौन हैं रवीना टंडन?
90 के दशक की अभिनेत्री रवीना टंडन अपनी खूबसूरती के कारण काफी मशहूर थी।
रवीना के पति
रवीना टंडन के पति का नाम अनिल थडानी है और वह ए.ए फिल्म के फाउंडर हैं।
रवीना की कार कलेक्शन
रवीना के पास Jaguar XJL, Audi Q7, Mercedes Benz 350D, Toyota Innova Crysta जैसी कई कार मौजूद है।
कौन है ट्विंकल खन्ना?
लेट एक्टर राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की बेटी ट्विंकल खन्ना ने बेहद कम समय में काफी बड़ा नाम हासिल किया था।
ट्विंकल के पति
ट्विंकल खन्ना ने सन 17 जनवरी 2001 के दिन एक्टर अक्षय कुमार के साथ शादी की थी।
ट्विंकल का कार कलेक्शन
ट्विंकल खन्ना के पास रॉल्स रॉय फैंटम, बेंटले कॉन्टिनेंटल फ्लाइंग, Porsche Cayenne, मर्सिडीज GLS, मर्सिडीज V-Class जैसी कारें शामिल हैं।
दोनों के घर
दोनों एक्ट्रेसेस के घर मुंबई के पॉश इलाकों में स्थित है,जिनकी कीमत करोड़ों में है। इसके अलावा इनके पास कई सारे अपार्टमेंट्स भी मौजूद हैं।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें herzindagi.com से।