एशिया के सबसे अमीर और रिलायंस कंपनी के मालिक मुकेश अंबानी की रईसी से तो हर कोई वाकिफ है। उनका आलीशान घर एंटीलिया दुनिया का दूसरा सबसे महंगा घर है। इसकी इनसाइड फोटोज देखकर आप अपनी नजरें नहीं हटा पाएंगे।
मौजूद है हर सुविधा
पूरा अंबानी परिवार एंटीलिया की ऊपरी 6 मंजिलों में रहता है। इस घर में हर सुविधा मौजूद है। जिसकी शायद कोई कल्पना भी नहीं कर सकता।
लग्जरी हाउस
अंबानी के इस घर में उनकी सुख-सुविधा के हिसाब से जिम, पूल और हेलीपैड पर बनाया गया है।
खास है डिजाइन
एंटीलिया को बहुत ही खास तरीके से डिजाइन किया गया है, जिससे ये धिकतम 8 रिक्टर स्केल के भूकंप के झटके को भी आसानी से झेल सकता है।
कुल 27 मंजिल
अंबानी के इस आलीशान घर में कुल 27 मंजिलें है। इसकी छतों को काफी ऊंचा बनाया गया है। क्योंकि अंबाली परिवार अपना हर कार्यक्रम इसी घर में आयोजित करता है।
विदेशी कंपनी से किया निर्माण
अंबाली के इस आशियाने का निर्माण ऑस्ट्रेलिया बेस्ड कंस्ट्रक्शन कंपनी लाइटन कॉन्ट्रैक्टर्स ने किया।
ग्लैमरस लाइफ
अंबानी परिवार बहुत ही लग्जरी लाइफ जीता है। इनके घर में अपना योग सेंटर, डांस स्टूडियो, हेल्थ स्पा और स्विमिंग पूल तक मौजूद है।
दिखता है हर नजारा
एंटीलिया से खुले आसमान और समुद्र का खूबसूरत नजारा भी दिखाई देता है। इसकी 6वीं मंजिल पर एक गैराज मौजूद है। जिसमें करीब 168 कार पार्क की जा सकती हैं।
आपको कैसा लगा अंबानी का आलीशान घर। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com