ऐसे शूट होते हैं बॉलीवुड फिल्मों के VFX सीन


Shruti Dixit
10-01-2023, 12:35 IST
www.herzindagi.com

    हिंदी फिल्मों में भी जमकर VFX (Visual Effects) का इस्तेमाल होता है जिससे न सिर्फ स्टंट सीन्स और कई अनोखे दृश्य देखने को मिलते हैं।

फिल्मों के सीन में होता है बदलाव

    फिल्मों में कुछ इस तरह के इफेक्ट्स डाल दिए जाते हैं जिनके कारण फिल्मी सीन्स बहुत रोचक हो जाते हैं। ओरिजनली जो शूट होता है उससे बहुत बदला हुआ सीन पर्दे पर दिखता है।

दीपिका का 'कॉकटेल' वाला सीन

    'कॉकटेल' फिल्म के इस सीन में दीपिका मुंडेर पर बैठी दिखती हैं, लेकिन उनके सामने हरा पर्दा लगा हुआ था।

'रा.वन' फिल्म में शाहरुख के स्टंट्स

    बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्मों में से एक 'रा.वन' में शाहरुख के अधिकतर सीन्स को VFX के जरिए फिल्माया गया था।

'बाहुबली' फिल्म का जंगल

    फिल्म बाहुबली में पूरा का पूरा जंगल VFX की मदद से बनाया गया था। फाइट सीन्स के लिए भी VFX का इस्तेमाल हुआ था।

'बाहुबली' फिल्म का झरना

    फिल्म में 'जंगल' के साथ-साथ पूरा झरना भी VFX से ही बनाया गया था। 'खोया है खोया है' गाना भी ऐसे ही शूट किया गया था।

'चेन्नई एक्सप्रेस' के बहुत सारे सीन्स

    इस फिल्म में ट्रेन वाले सीन्स, शाहरुख और दीपिका के रोमांस वाले सीन्स, एक्शन सीन्स और बहुत कुछ Redchillies VFX द्वारा डिजाइन किया गया था। 

'किक' फिल्म के सीन्स

    सलमान खान की फिल्म 'किक' के कई सारे सीन्स ऐसे ही VFX की मदद से फिल्माए गए थे। सलमान खान ट्रेन के सामने ऐसे ही नहीं चले थे।

'सुल्तान' फिल्म के कई सारे सीन्स

    फिल्म 'सुल्तान' के सीन्स को भी VFX की मदद से एडिट किया गया है और इन्हें YRF (यश राज फिल्म्स) की तरफ से एडिट किया गया है।

'डॉन-2' का डबल रोल

    शाहरुख खान की फिल्म

    आपको ये स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें herzindagi.com से।