पुरानी प्लास्टिक बोतल फेंके नहीं, ऐसे करें दोबारा इस्तेमाल


Sneha Sharma
02-01-2025, 17:57 IST
www.herzindagi.com

    हम अक्सर घर में इस्तेमाल होने वाली चीजों को बेकार समझकर फेंक देते हैं। लेकिन इनमें से कई चीजें ऐसी होती हैं, जो बाद में बहुत काम आ सकती हैं। अक्सर, हमें इन चीजों का सही तरीके से उपयोग करना नहीं आता। घर में हम कोल्ड ड्रिंक या पानी के लिए बोतलें लाते ही हैं।

बोतल को बेकार समझ कर फेंके

    ज्यादातर लोग पानी की बोतल को बेकार समझकर फेंक देते हैं, लेकिन यह बोतल आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकती है। बस, आपको इसे सही तरीके से इस्तेमाल करना आना चाहिए। तो चलिए, आज हम आपको पानी की बोतल के उपयोग के कुछ सही तरीके बताते हैं।

ऐसे करें बेकार बोतल का इस्तेमाल

    खराब पड़ी बोतलों का इस्तेमाल आप घर के गमलों में या पौधों को लगाने में कर सकते हैं। अक्सर देखा जाता है कि छोटे गमलों को खरीदने में काफी खर्चा आता है, लेकिन इन बोतलों का उपयोग करके आप पौधों को सस्ते में लगा सकते हैं।

बोतल से बनाएं गार्डन की बाउंड्री

    गार्डन की बाउंड्री बनाने और छोटे पौधों को लगाने के लिए आप बोतल को काटकर इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर चाहें, तो इन बोतलों को रंग भी सकते हैं, जिससे आपका गार्डन और भी आकर्षक और सुंदर दिखाई देगा।

लैंप स्टैंड बनाएं

    अगर आपको घर की सजावट करना पसंद है, तो आप बेकार बॉटल का इस्तेमाल करें। इसके लिए आप लैंप स्टैंड और कैंडल स्टैंड बना सकते हैं। अगर आपको लाइट भी पसंद है, तो खराब पड़ी बोतल में लाइट लगाकर सजा सकते हैं।अगर आपको घर की सजावट करना पसंद है, तो आप बेकार बॉटल का इस्तेमाल करें। इसके लिए आप लैंप स्टैंड और कैंडल स्टैंड बना सकते हैं। अगर आपको लाइट भी पसंद है, तो खराब पड़ी बोतल में लाइट लगाकर सजा सकते हैं।

मसालों को भरकर रखें

    प्लास्टिक की या फिर कांच की बोतल को दुबारा इस्तेमाल आप फ्रिज में या फिर छोटी छोटी चीजों को रखने में कर सकते है। किचन में खुले हुए मसालों को भी आप इन बोतल में भर कर रख सकते हैं।

बर्ड फीडर

    कहा जाता है कि पक्षियों को दाना और पानी देना शुभ माना जाता है। आप इन बोतलों से आसानी से बर्ड फीडर बना सकते हैं। इसके लिए बोतल को काटकर उसमें पानी भरें और साइड में दाना या बाजरा रख दें, जिससे पक्षी आराम से आकर खा और पी सकें।

    खराब पड़ी बोतलों का इस्तेमाल आप घर के गमलों में या पौधों को लगाने में कर सकते हैं। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com

Image Credit : canva