घर से छिपकली को भगाने के उपाय
Bhagya Shri Singh
2022-01-25,23:20 IST
www.herzindagi.com
घर में छिपकली को देखकर क्या आप भी परेशान हो जाती हैं? तो छिपकली को भगाने के ये उपाय आजमाएं।
लहसुन और प्याज
लहसुन और प्याज की महक भी छिपकलियों को घर से दूर भगाने के लिए काफी कारगर है।
ऐसे करें इस्तेमाल
लहसुन और प्याज के टुकड़ों को घर के उन कोनों में रखें जहां अक्सर छिपकली दिखाई देती है। इससे छिपकली भाग जाती हैं।
नेप्थलीन बॉल्स
नेप्थलीन बॉल्स की तेज गंध से केवल कीड़े मकोड़े ही नहीं छिपकलियां भी घर से भाग जाती हैं।
नेप्थलीन बॉल्स ऐसे करें इस्तेमाल
नेप्थलीन बॉल्स को घर के उन कोनों में रख दें जहां छिपकलियां दिखाई देती हैं। छिपकली भाग जाएंगी।
काली मिर्च करें यूज
काली मिर्च की तेज गंध आपको छिपकलियों से आसानी से छुटकारा दिला सकती है।
काली मिर्च स्प्रे बनाएं
काली मिर्च पाउडर को पानी में मिक्स कर स्प्रे बॉटल में भर लें। इसे घर के उन कोनों में स्प्रे करें जहां छिपकलियां दिखाई देती हैं।
तम्बाकू और कॉफी
तम्बाकू और कॉफी के सेवन से छिपकली मर सकती है और घर से दूर भी भाग जाती है।
इस्तेमाल का तरीका
तम्बाकू और कॉफी पाउडर को बराबर मात्रा में मिलाकर गोलियां बना लें। इन गोलियों को घर के कोने में रख दें। छिपकलियां भाग जाएंगी।
सिरका और नींबू
सिरका और नींबू से भी छिपकली दूर भागती हैं। दरअसल ये चीजें छिपकली की स्किन पर जलन पैदा कर सकती हैं।
कैसे करें इस्तेमाल?
एक स्प्रे बॉटल में 3 चम्मच सिरका और 1 नींबू का रस भर लें। इसे उन कॉर्नर पर स्प्रे करें जहां छिपकलियां रहती हैं।
मोरपंख रखें
घर से छिपकली को भगाने के लिए मोरपंख घर के कोनों में रखें।
अंडे के छिलके रखें
अंडे के छिलके को घर के हर कोने में रखें, इससे छिपकली भाग जाती है।
स्टोरी अच्छी लगी तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसी अन्य स्टोरीज के लिए क्लिक करें