घर आए मेहमानों को सर्व करें ये 7 ड्रिंक्स


Smriti Kiran
04-03-2024, 16:45 IST
www.herzindagi.com

    लगभग भारतीय घरों में बाहर से आए लोगों का स्वागत कुछ खिला-पिलाकर किया जाता है। आइए आज जानें घर आए मेहमानों को सर्व करने के लिए कुछ बेस्ट ड्रिंक्स के बारे में, जो काफी प्रचलित भी हैं।

चाय

    भारतीय घरों में चाय बहुत फेमस ड्रिंक है। ये न केवल घर आए मेहमानों को स्वागत के लिए बनती है बल्कि लोग इसके शौकीन भी होते हैं।

कॉफी

    कई लोगों को चाय की जगह कॉफी पीना पसंद होता है और यह ड्रिंक घर आए मेहमानों को सर्व करना भी आसान है।

आम पन्ना

    गर्मियों में आम पन्ना बेहतरीन वेलकम ड्रिंक है। इस ड्रिंक के पीने से सेहत अच्छी रहती है और शरीर हाइड्रेट रहता है।

स्मूदी

    मेहमानों के जोरदार स्वागत के लिए आप फलों की स्मूदी भी तैयार कर सकते हैं। उसके लिए केला, स्ट्रॉबेरी, आम आदि बेहतरीन ऑप्शन हैं।

फलों का जूस

    मेहमानों का स्वागत फलों के जूस से भी कर सकते हैं। मौसम के अनुसार फलों का चुनाव करें और घर आए लोगों की पसंद का ख्याल रखते हुए जूस सर्व करें।

कोल्ड ड्रिंक

    भारतीय घरों में कोल्ड ड्रिंक का भी एक वेलकम ड्रिंक के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। गर्मियों में इसका ज्यादा क्रेज है।

    इन सबके अलावा रूह अफजा, ब्लैक टी, ग्रीन टी, जलजीरा, नींबू पानी, कोल्ड कॉफी, लस्सी आदि भी मेहमानों की पसंद पर ड्रिंक्स सर्व की जाती है।

    आप भी घर आए मेहमानों का स्वागत इन ड्रिक्स से करें। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com