पिज्जा की ये वैरायटीज करें ट्राई
Bhahya Shri Singh
2022-01-26,17:52 IST
www.herzindagi.com
अगर आप पिज्जा खाने के शौकीन हैं तो यकीनन आपको पिज्जा की ये डिफरेंट वैरायटिज जरूर ट्राई करनी चाहिए।
फार्म फ्रेश पिज्जा
यह पिज्जा चीज, शिमला, मिर्च, प्याज, चीज, बेस और ओरीगेनो से तैयार किया जाता है।
अचारी पिज्जा
इसका स्वाद चटपटा पसंद करने वालों को काफी पसंद आता है। बाकी सामग्रियों के अलावा इसका मुख्य इंग्रीडिएंट आम का अचार है।
मार्गरीटा पिज्जा
यह पिज्जा बेस, तुलसी, जैतून के तेल, चीज और टमाटर से तैयार किया जाता है।
पनीर पिज्जा
इसे इटालियन पिज्जा भी कहते हैं। ये मैरिनेटेड टिक्का सॉस और पनीर से बनाया जाता है और काफी यमी होता है।
मिनी ब्रेड पिज्जा
इसे बनाने में पिज्जा बेस की जगह ब्रेड का इस्तेमाल होता है। इसपर शिमला मिर्च, फ्रेश जैतून के अलावा, चीज डला होता है।
शिमला मिर्च पिज्जा
इसका मुख्य इंग्रीडिएंट शिमला मिर्च है। यस पिज्जा आप शिमला मिर्च और कॉर्न पिज्जा, शिमला मिर्च और प्याज पिज्जा की वैरायटी में भी ले सकते हैं।
स्वीट पिज्जा
मीठा पिज्जा खाया है कभी? चॉकलेट से बना ये पिज्जा आप डिफरेंट टेस्ट के लिए ट्राई कर सकती हैं।
चिकन टिक्का पिज्जा
पिज्जा में मसालेदार स्वाद चाहिए तो तंदूरी चिकन और कई सब्जियों से बना ये पिज्जा जरूर ट्राई करें।
कॉर्न पिज्जा
बेबी कॉर्न, स्वीट कॉर्न, प्याज, बेसिल और चीज की मदद से ये पिज्जा तैयार किया जाता है।
डबल चीज पिज्जा
पिज्जा पर शिमला मिर्च, प्याज जैतून के अलावा चीज की डबल लेयर का स्वाद हर किसी को पसंद होता है।
वेज पिज्जा
इसमें आपको प्लेन वेज पिज्जा, वेज चीज पिज्जा के अलावा भी कई सारी वैरायटी मिल जाएगी।
चिकन पिज्जा
ये पिज्जा चीज और चिकन नगेट्स की मदद से तैयार किया जाता है और खाने में काफी यमी होता है।
स्टोरी अच्छी लगी तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसी अन्य स्टोरीज के लिए क्लिक करें