रवा से आप अन्य नमकीन डिशेज के अलावा कई तरह के स्वीट डिशेज तैयार कर सकते हैं। ये खाने में बेहद टेस्टी भी होते हैं। आइए जानें इससे आप क्या-क्या स्वीट चीजें बना सकते हैं।
गुलाब जामुन
रवा से आप घर पर सॉफ्ट गुलाब जामुन बना सकते हैं। इसे खाने के बाद कोई भी ये अंदाजा नहीं लगा सकता है कि वो रवा से बना हुआ है।
रवा केसरी
रवा में ड्राई फूट्स, घी आदि डालकर आप रवा केसरी बना सकते हैं। साउथ में यह स्वीट डिश बेहद फेमस है।
हलवा
रवा से आप इंस्टेट स्वीट डिश में हलवा तैयार कर सकते हैं। इसे बनाना बेहद आसान है और खाने में उतना ही टेस्टी होता है।
गुजिया
गुजिया ज्यादातर होली त्यौहार पर बनाई जाती है, लेकिन अगर आपको मन करे, तो आप इसे ऐसे भी बना सकते हैं। खोवा, रवा, मैदा ड्राई फ्रूट्स आदि से तैयार यह स्वीट डिश खाने में बेहद टेस्टी लगते हैं।
लड्डू
बेसन के लड्डू की तरह ही आप रवा से भी लड्डू बना सकते हैं। ड्राई फ्रूट्स, रवा, घी आदि से तैयार ये लड्डू खाने में बेहद लाजवाब लगते हैं।
रवा खीर
रवा से आप खीर भी तैयार कर सकते हैं। दूध, रवा, ड्राई फूट्स, घी आदि से इसे बनाया जाता है। खाने में यह बेहद मजेदार लगती है।
रवा बर्फी
रवा को आप घी में फ्राई करके बर्फी भी बना सकते हैं। इससे तैयार बर्फी को आप डेजर्ट में भी सर्व कर सकते हैं।
आप भी रवा से इन स्वीट डिशेज को बना सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com