चौड़े कंधे पर स्लिम लुक के लिए स्टाइल करें ये ब्लाउज डिजाइंस
Gargi Dwivedi
29-07-2025, 19:50 IST
www.herzindagi.com
अगर आपके चौड़े कंधे हैं और आप उन्हें बैलेंस करने वाले blouse designs की तलाश कर रही हैं, तो ये ब्लाउज डिज़ाइन न सिर्फ ट्रेंडी हैं बल्कि आपकी बॉडी टाइप को खूबसूरती से कॉम्प्लिमेंट भी करेंगे।
वी नेक ब्लाउज
चौड़े कंधे वावी महिलाओं को वी- नेक ब्लाउज पहनना चाहिए। यह गर्दन कंधों को लंबा और स्लिम दिखाती है। इसे साड़ी लहंगे दोनों के साथ ट्राई कर सकती हैं।
हॉल्टर नेक ब्लाउज
हॉल्टर नेक ब्लाउज चौड़े कंधे के लिए बेस्ट है। यह गर्दन और कंधों को ऊपर से टोन करता है, जिससे कंधे कम चौड़े लगते हैं।
स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज
स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज का आजकल काफी ज्यादा ट्रेंड चल रहा है। इस तरह के ब्लाउज साड़ी-लहंगे दोनों के साथ स्टाइल कर सकती हैं। यह चौंड़े कंधे पर सूट करते हैं।
लीफ नेक ब्लाउज
लीफ नेक ब्लाउज पहनें अंजली काफी ज्यादा स्टाइलिश लग रही हैं। चबी आर्म्स के लिए आप भी इस तरह के ब्लाउज स्टाइल कर सकती हैं।
यू नेक ब्लाउज
यू नेक ब्लाउज अनुपमा पर काफी जच रहा है। ऐसे ब्लाउज का फैशन लंबे समय से चल रहा है। यह अभी ट्रेंड में है,आप भी इसे कैरी करें।
डीप नेक ब्रालेट ब्लाउज
डीप नेक ब्रालेट ब्लाउज भी चौड़े कंधे के लिए बेस्ट है। आप भी इस तरह के ब्लाउज कैरी कर सकती हैं,यह आपको स्टनिंग लुक देंगे।
चौड़े कंधे पर स्लिम लुक के लिए स्टाइल करें ये ब्लाउज डिजाइंस।स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।