शिमला जाने का है प्लान? इन जगहों की जरूर करें सैर


Jyoti Shah
20-05-2024, 10:30 IST
www.herzindagi.com

    गर्मियों में अधिकतर लोग पहाड़ों जैसी ठंडी जगहों पर घूमने जाने का ही प्लान बनाते हैं। ऐसे में अगर आप भी शिमला को एक्सप्लोर करने की सोच रहे हैं, तो वहां मौजूद कुछ खास जगहों का दीदार भी जरूर करें। इन जगहों के खूबसूरत नजारे आपका मन मोह लेंगे।

द रिज

    शिमला में मौजूद द रिज एक खुली और बड़ी जगह है। यहां के खूबसूरत नजारे आपको बहुत पसंद आएंगे। ऐसे में रिज रोड को एक्सप्लोर करने भी जा सकते हैं।

कुफरी

    अगर आप शिमला जाकर एडवेंचर करना चाहते हैं, तो कुफरी का दीदार करने जा सकते हैं। यहां आप घुड़सवारी, जीप लाइन आदि का मजा ले सकते हैं।

नारकंडा

    नेचर लवर हैं, तो नारकंडा के शानदार नजारे देखने जरूर जाएं। यहां कैम्पिंग और एडवेंचर एक्टिविटीज करने में आपको बहुत मजा आएगा।

माल रोड

    शिमला में शॉपिंग करना चाहते हैं, तो माल रोड जरूर जाएं। यहां शॉपिंग करने के साथ-साथ आपको काफी टेस्टी फूड्स खाने को मिल जाएंगे।

जाखू हिल स्टेशन

    यहां हनुमान जी का एक प्राचीन मंदिर भी मौजूद है, जहां 108 फीट ऊंची प्रतिमा मौजूद है। इस हिल स्टेशन के खूबसूरत नजारे आपको बहुत पसंद आएंगे।

फागु

    शिमला की ट्रिप पर जा रहे हैं, तो उसके पास मौजूद फागु को एक्सप्लोर करने भी जा सकते हैं। यहां के हरे-भरे खेत और पहाड़ आपका मन मोह लेंगे।

टॉय ट्रेन

    शिमला की खूबसूरत वादियों को देखने के लिए टॉय ट्रेन का सफर करना बेस्ट साबित होगा। यह ट्रेन 103 सुरंगों और 800 पुलों से होकर गुजरती है।

    शिमला ट्रिप के दौरान इन जगहों को एक बार जरूर एक्सप्लोर करें। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।