ये हैं देश की सबसे खतरनाक सड़कें


Nikki Rai
11-04-2023, 14:40 IST
www.herzindagi.com

    देश में कई ऐसी सड़कें हैं जिन पर ड्राइव करना हर किसी के बस की बात नहीं है। एक्सपर्ट ड्राइवर भी इन पर ड्राइव करते हुए 100 बार सोचते हैं। एक तरफ पहाड़ तो दूसरी तरफ गहरी खाई। आइए जानें भारत की ऐसी ही खतरनाक सड़कों के बारे में-

जोजी ला पास

    जोजी ला पास (दर्रा) भारत की सबसे खतरनाक सड़कों में से एक है। इसके करीब 3,538 मीटर ऊंची खाई मौजूग है, जो इसे बहुत ही खतरनाक बनाती है।

किश्तवाड़-कैलाश रोड

    यह सड़क नेशनल हाईवे 244 का हिस्सा है, जो चिनाब नदी के साथ चलती है। यह दुनिया में सबसे खतरनाक मानी जाने वाली सड़कों में से एक है।

चांग ला पास

    चांग ला पास लद्दाख को तिब्बत से जोड़ता है। इस सड़क से गुजरते हुए ड्राइवरों की घिग्घी बंधी रहती है। चांग ला पूरे साल बर्फ से ढंका रहता है।

खारदुंग ला पास

    यह पास सिल्क रूट का हिस्सा है और भारत को चीन से जोड़ता है। खतरनाक मोड़ों वाली इस सड़क पर आर्मी की कड़ी निगरानी रहती है।

किन्नौर-कल्पा रोड

    हिमाचल प्रदेश के किन्नौर को कल्पा से जोड़ने वाले इस हाईवे को आप ‘नर्क का हाईवे’ भी कह सकते हैं। यह सड़क पहाड़ को काटकर बनाई गई है।

नाथू ला पास

    नाथू ला पास भारत के सिक्किम और दक्षिण तिब्बत में चुम्बी घाटी को जोड़ता है। इसे दुनिया की सबसे ऊंची मोटरेबल रोड माना जाता है।

माथेरान-नेरल रोड

    यह सड़क महाराष्ट्र में माथेरान और नेरल को जोड़ती है। सर्पीले आकार की इस सड़क पर ड्राइव करते हुए कलेजा मुंह को आ जाता है।

    क्या आप इन सड़कों पर ड्राइव करना चाहेंगे। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com