कानपुर की इन सस्ती मार्केट्स में लें शॉपिंग का मजा


Nikki Rai
2023-01-26,20:17 IST
www.herzindagi.com

    उत्तर प्रदेश के महानगर कानपुर में ऐसे तो घूमने के लिए कई जगहें हैं। कानपुर में आप सस्ती शॉपिंग का भी मजा ले सकते हैं। यहां कई ऐसे मार्केट्स हैं, जहां बहुत सस्ती चीजें मिलती हैं। आइए जानें-

घुमनी बाजार

    इस मार्केट में आपको कई घुमाओदार गलियां मिलेंगी जहां आप मस्त और सस्ती शॉपिंग का मजा ले सकते हैं। यहां पर आप तोल कर किलो के भाव में सामान ले सकते हैं।

40 दुकान मार्केट

    कानपुर के इस मार्केट में आप अपने बजट में ब्रांडेड मेकअप से लेकर एक से बढ़कर एक डिजाइनर कपड़े भी खरीद सकती हैं।

पी. रोड मार्केट

    कानपुर के इस मार्केट में आप बहुत कम बजट में अच्छी शॉपिंग का मजा ले सकते हैं। पी. रोड मार्केट में आप हर तरह का सामान खरीद सकते हैं।

विद्यार्थी मार्केट

    ये मार्केट कानपुर में काफी फेमस है। यहां आप घर का गर सामान खरीद सकते हैं। इसके साथ ही यहां आप बजट में वेडिंग शॉपिंग भी कर सकते हैं।

परेड मार्केट

    ये मार्केट अपनी लजीज बिरयानी और सस्ते सामान के लिए फेमस है। इस मार्केट में थोड़ा सा डैमेज सामान काफी कम दामों पर मिल जाता है।

शिवाला मार्केट

    इस मार्केट में आप शादी के लिए हर तरह का सामान अपने बजट में खरीद सकते हैं। इस मार्केट की दुल्हन मेहंदी काफी फेमस है।

बेकनगंज मार्केट

    कानपुर की इस मार्केट में हर तरह का कपड़ा आराम से मिल जाता है। यहां पर आप मोल-भाव करके बहुत ही अच्छे बजट में शॉपिंग का मजा ले सकते हैं।

    आप भी कानपुर की इन मार्केट में शॉपिंग का मजा सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com