सावन में करें इन 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन


Jyoti Shah
15-07-2023, 12:52 IST
www.herzindagi.com

    सावन का महीना चल रहा है। इस माह में भक्त भगवान शिव की पूजा करते हैं और उपवास रखते हैं। लोग शिव पूजन के लिए मंदिरों और ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करने जाते हैं। ऐसे में आप भी इन 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करने जा सकते हैं।

सोमनाथ ज्योतिर्लिंग

    यह गुजरात राज्य के सौराष्ट्र में अरब सागर के तट पर स्थित है। सोमनाथ में एक पवित्र कुंड है, जिसे पापनाशक तीर्थ भी कहा जाता है। कहा जाता है कि यह ज्योतिर्लिंग हर सृष्टि में यहां मौजूद रहा है।

केदारनाथ ज्योतिर्लिंग

    यह उत्तराखंड में हिमालय पर्वत की गोद में स्थित है। यह मंदिर कत्यूरी शैली पत्थरों से बना हुआ है। कहा जाता है कि केदारनाथ ज्योतिर्लिंग का निर्माण पांडव वंश के जनमेजय ने कराया था।

रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग

    तमिलनाडु में स्थित इस मंदिर को 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक माना जाता है। कहा जाता है कि यहां शिव जी के दर्शन करने मात्र से ब्रह्म हत्या जैसे पापों से मुक्ति मिल सकती है।

बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग

    यह झारखंड के संथाल परगना में स्थित है। धार्मिक पुराणों में बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग को चिताभूमि के रूप में भी जाना जाता है। कहा जाता है कि इस मंदिर का संबंध रावण से जुड़ा हुआ है।

काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग

    यह मंदिर वाराणसी में स्थित है, जो भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है। माना जाता है कि काशी शिव के त्रिशूल पर टिकी हुई है।

महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग

    यह मंदिर मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित है। महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में होने वाली भस्म आरती विश्वभर में बहुत प्रसिद्ध है। ऐसे में आप सावन में इस मंदिर के दर्शन कर सकते हैं।

नागेश्वर ज्योतिर्लिंग

    यह मंदिर गुजरात के द्वारका में स्थित है। नागेश्वर ज्योतिर्लिंग द्वारका से भी 17 मील की दूरी पर मौजूद है। शास्त्रों के मुताबिक, भगवान शिव को नागों के देवता के रूप में माना जाता है।

    ये सभी मंदिर भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में शामिल हैं, जिनके दर्शन आप सावन में करने जा सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो लाइक और शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।