केरल की इन 7 जगहों को नवंबर में करें एक्सप्लोर


Jyoti Shah
01-11-2023, 07:30 IST
www.herzindagi.com

    नंवबर का महीना शुरू होने के साथ ठंड का अहसास होने लगता है। ऐसे में कहीं घूमने जाने के लिए यह माह बेस्ट साबित हो सकता है। वहीं, अगर आप इस दौरान केरल जाने का प्लान बना रहे हैं, तो वहां की इन खूबसूरत जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

त्रिश्शूर

    यह एक तमिल शब्द है, जिसका शाब्दिक अर्थ होता है शिव जी का निवास स्थान। यहां आपको घूमने के लिए कई शानदार जगहें देखने को मिल जाएंगी।

कोच्चि

    केरल में स्थित यह जगह देखने में बहुत ही खूबसूरत है। यहां नवंबर के महीने में घूमने जाना बेस्ट साबित होगा। कोच्चि में आप चोराई बीच और फोर्ट बीच का आनंद ले सकते हैं।

चेंबरा पार्क

    इसे केरल की सबसे ऊंची चोटी कहा जाता है। चेंबरा पार्क दक्षिण के कल्पेट्टा शहर से लगभग 8 किमी की दूरी पर स्थित है। यहां एक दिल के शेप की झील भी मौजूद है।

नेल्लीयमपथी

    केरल में स्थित यह हिल स्टेशन देखने में बहुत ही शानदार है। नेल्लीयमपथी के दिलकश नजारे देखकर आपका घर लौटने का दिल नहीं करेगा।

मुजहैप्पिलानगढ बीच

    केरल के कन्नूर शहर के नजदीक बसे इस बीच पर आप ड्राइव का आनंद लेने जा सकते हैं। मुजहैप्पिलानगढ बीच को नवंबर में एक्सप्लोर करना परफेक्ट साबित हो सकता है।

बेपोर बीच

    नवंबर के माह में आप केरल में स्थित इस जगह पर भी घूमने जा सकते हैं। बेपोर बीच के खूबसूरत नजारे देखने में आपको बहुत मजा आएगा।

मुन्नार

    यह केरल के सबसे लोकप्रिय हिल स्टेशनों में से एक है जो तीन नदियों के तट पर मौजूद है। यहां के प्राकृतिक दृश्य आपका मन मोह लेंगे।

    करेल की इन जगहों को एक बार एक्सप्लोर जरूर करें। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।