पार्टनर के साथ इन रोमांटिक हिल स्टेशन को करें एक्सप्लोर
Smriti Kiran
17-02-2023, 17:02 IST
www.herzindagi.com
कपल्स हमेशा रोमांटिक और शांत जगह की तलाश करते हैं। अगर आप भी अपने साथी के संग खूबसूरत और रोमांटिक पल एंजॉय करना चाहते हैं तो आइए जान लें भारत के बेहतरीन हिल स्टेशन के बारे में-
मुन्नार
केरल का मुन्नार हर हिल स्टेशन से अलग और बेहद रोमांटिक है। यहां आप अपने साथी के संग बैकवाटर का मजा लेने के अलावा प्राकृतिक खूबसूरती का लुत्फ उठा सकते हैं।
ऊटी
तमिलनाडु में स्थित ऊटी हिल स्टेशन हर कपल्स के लिए खास है। यहां के लिए आप हनीमून भी प्लान कर सकते हैं। यहां का मौसम बहुत खूब होता है।
लोनावला
महाराष्ट्रा में स्थित लोनावला बेहद शानदार व रोमांटिक जगह है। प्राकृतिक खूबसूरती के अलावा आप यहां कई नई चीजों का लुत्फ उठा सकते हैं।
औली
उत्तराखंड का औली हिल स्टेशन बेहद रोमांटिक प्लेस है। यहां के लिए आप साथी के साथ घूमने का प्लान कर सकते हैं। रोमांटिक होने के साथ ही यह प्लेस किफायती भी है।
कुल्लू मनाली
अगर आप कोई रोमांटिक और सस्ता हिल स्टेशन घूमने की तलाश में हैं तो हिमाचल का कुल्लू मनाली बेस्ट है। यहां किफायती पैसों में साथी संग एंजॉय कर सकते हैं।
गुलमर्ग
कश्मीर का गुलमर्ग हिल स्टेशन घूमना बेहद शानदार यादें दे सकता है। साथी के साथ यहां घूमना सपनों जैसा है। बर्फ से ढकी पहाड़ें और देवदार के पेड़ खूब अट्रैक्ट करते हैं।
कूर्ग
कर्नाटक में स्थित कूर्ग हिल स्टेशन बेहद खूबसूरत है। यहां आप अपने पार्टनर के संग खूबसूरत पल एंजॉय कर सकते हैं। साथ में ट्रैकिंग का मजा भी ले सकते हैं।
आप भी इन जगहों पर घूमने जाने का प्लान कर सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो शेयर करें। ट्रैवल से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com