लोनावला की 8 बेहतरीन जगहें


Sahitya Maurya
06-04-2023, 13:54 IST
www.herzindagi.com

    अगर आप भी लोनावला में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यहां मौजूद इन बेहतरीन जगहों को परिवार, दोस्तों या पार्टनर के साथ एक्सप्लोर कर सकते हैं।

भजा गुफाएं

    लोनावला में देखने और घूमने की बात होती है तो सबसे पहले यहां मौजूद ऐतिहासिक स्थल यानी भजा की गुफाओं का जिक्र ज़रूर होता है। यह 22 रॉककट गुफाओं का ग्रुप है।

बुशी डैम

    इंद्रायणी नदी पर मौजूद बुशी डैम लोनावला की सबसे खूबसूरत जगहों में शामिल है। मानसून के दौरान यहां हर दिन हजारों देशी और विदेशी सैलानी घूमने के लिए पहुंचते हैं।

राजमाची पॉइंट

    पुणे-मुंबई राज्यमार्ग पर स्थित राजमाची पॉइंट खूबसूरत दृश्यों के लिए फेमस स्थल माना जाता है। राजमाची पॉइंट राजमाची किले के आसपास की घाटी और झरनों के आकर्षक दृश्य प्रस्तुत करता है।

पावना झील

    पावना झील पावना बांध के पानी से बनी एक कृत्रिम झील है जोकि लोनावला के बाहरी इलाके में स्थित है। यह लोनावाला और लोहागढ़ किला से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

कार्ला गुफाएं

    लोनावला के पास कारली नामक स्थान पर स्थित एक प्राचीन भारतीय बौद्ध रॉक-कट गुफा मंदिर है। गुफाओं के परिसर के भीतर कई आकर्षित नक्काशीदार देख सकते हैं।

लायंस पॉइंट

    लायंस पॉइंट लोनावला रेलवे स्टेशन से लगभग 12 किलोमीटर की दूरी पर भुशी डैम और आमबी घाटी के बीच स्थित एक खूबसूरत और मनमोहक जगह है। मानसून के समय इस जगह की खूबसूरती चरम पर होती है।

लोहागढ़ का किला

    लोनावला क्षेत्र में सह्याद्री पहाड़ियों पर स्थित लोहागढ़ का किला बेहद ही फेमस और लोकप्रिय स्थान है। पहाड़ी की चोटी पर होने के चलते यहां भी अधिक संख्या में लोग घूमने पहुंचते हैं।

लोनावला लेक

    लोनावाला घूमने के लिए लोनावला लेक भी एक फेमस और लोकप्रिय जगह है। मानसून में यहां हजारों लोग घूमने के लिए पहुंचते हैं।

    अगर आप भी महाराष्ट्र के किसी अन्य शहरों में मौजूद बेहतरीन और अद्भुत जगहों के बारे में जानना चाहते हैं तो फिर पढ़ते रहे और जुड़े रहे herzindagi.com के साथ।