किचन की इन 3 चीजों से बनाएं हेयर पैक, बाल होंगे मजबूत


Smriti Kiran
30-07-2025, 13:30 IST
www.herzindagi.com

    किचन में ऐसी कई चीजें मौजूद होती हैं, जो स्किन और बालों के लिए काफी लाभदायक हो सकती हैं। आइए आज हम उन तीन चीजों के बारे में जानते हैं, जिनसे आप हेयर पैक तैयार कर सकते हैं। यह हेयर पैक मेथी के बीज, अलसी और चावल से बनता है। आइए जानें इसके बारे में विस्तार सेः

मेथी, अलसी और चावल के गुण

    मेथी में मौजूद गुण बालों की ग्रोथ को बेहतर बनाते हैं और हेयर फॉलिकल्स को मजबूत करते हैं, वहीं अलसी में ओमेगा-3 फैटी एसिड और विटामिन-ई होता है, जो हेयर और स्कैल्प को हेल्दी बनाता है। चावल के गुण बालों को मजबूत और चमकदार बनाते हैं। ये तीनों ही बालों के लिए उपयोगी तत्व हैं।

सामग्री

  • अलसी के बीज- 2-3 चम्मच
  • मेथी के बीज- 2-3 चम्मच
  • सफेद चावल- 1-2 चम्मच
  • रोजमेरी एसेंशियल ऑयल- 5-6 बूंदें
  • नारियल तेल- 1-2 चम्मच

स्टेप- 1

    इन तीनों की मात्रा आप बालों की लेंथ के अनुसार घटा या बढ़ा सकते हैं। एक बर्तन में लगभग डेढ़ गिलास पानी गर्म करें और उसमें ये तीनों चीजें डालकर धीमी आंच पर उबालें।

स्टेप- 2

    जब पानी आधा रह जाए, चावल पक जाए और पानी गाढ़ा हो जाए, तो फ्लेम बंद कर दें। फिर इसे ठंडा होने के लिए छोड़ दें। जब यह पूरी तरह ठंडा हो जाए, तो मिक्सर में डालकर पीस लें

स्टेप- 3

    एक पतला पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को एक बाउल में निकालें। फिर इसमें रोजमेरी एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदे मिलाएं, साथ ही थोड़ा नारियल तेल मिला दें।

स्टेप- 4

    हेयर मास्क बनकर तैयार है। अब इसे पूरे बालों में अच्छी तरह से लगाएं। इसे लगाकर कम से कम 2-3 घंटे रखें और फिर माइल्ड शैंपू से बालों को साफ कर लें।

बाल बनेंगे शाइनी

    इस हेयर मास्क को हफ्ते में 2 बार लगा सकते हैं। इससे बाल मजबूत होने के साथ ही चमकदार बनते हैं।

    आप भी किचन की इन तीनों चीजों से हेयर पैक बनाएं और बालों में लगाएं। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com