लकड़ी की कंघी का इस्तेमाल करने से मिलते हैं ये 7 फायदे
Nikki Rai
21-12-2023, 11:23 IST
www.herzindagi.com
अगर आप भी तनाव और झड़ते बालों से परेशान हैं तो घर में मौजूद अपनी प्लास्टिक की कंघी को बदलकर लकड़ी की कंघी ले आएं। ऐसा करने से न सिर्फ आपके बाल पहले से ज्यादा अच्छे हो जाएंगे बल्कि तनाव भी झट से दूर होगा। लकड़ी की कंघी का इस्तेमाल करने से कई तरह की समस्याएं दूर होती हैं। आइए जानें-
स्ट्रेस करे दूर
लकड़ी की कंघी का इस्तेमाल करने से स्कैल्प का ब्लड सर्कुलेशन बेहतर ढंग से होता है। इसके इस्तेमाल से तनाव कम होता है।
ऑयल बैलेंस करे
बालों में मौजूद अतिरिक्त सीबम की वजह से बाल अक्सर चिपचिपे हो जाते हैं, लेकिन लकड़ी की बनी कंघी का इस्तेमाल करने से बालों का अतिरिक्त तेल लकड़ी की कंघी सोख लेती है।
बाल होंगे सिल्की
प्लास्टिक की कंघी का इस्तेमाल पर अक्सर बालों में स्टैटिक इलेक्ट्रिसिटी पैदा होती है। जिसकी वजह से बाल चार्ज हो जाते हैं और बिखरे-बिखरे लगते हैं। लकड़ी की कंघी का इस्तेमाल करने से आप इस समस्या से बच सकते हैं।
बालों का झड़ना होगा कम
रूखे बाल अक्सर जल्दी टूटते हैं। लकड़ी की कंघी का इस्तेमाल करने से बालों में फ्रिक्शन कम होता है। जिसकी वजह से बाल कम टूटते हैं।
उलझन होगी दूर
प्लास्टिक की कंघी से बालों की उलझन दूर तो हो जाती है। ऐसे में अगर आप लकड़ी की कंघी इस्तेमाल करेंगे, तो बालों की उलझन कम होगी।
बालों में आएगी नमी
सिर के स्कैल्प से कई प्रकार के नेचुरल ऑयल निकलते हैं, ऐसे में लकड़ी की ये कंघी इस ऑयल को बालों में बराबर बांटने का काम करती है। इससे बालों में नमी बरकरार रहती है।
इंफेक्शन से बचाए
लकड़ी की कंघी में कई प्रकार के नेचुरल एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जोकि सिर पर होने वाले इंफेक्शन के खतरे को कम कर देते हैं।
लकड़ी की कंघी का इस्तेमाल करने से आपको भी ये लाभ मिल सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com