herzindagi

साल दर साल बढ़ रहा है dengue का डंक, आप कितने हैं तैयार?

बारिश की रिमझिम बौछारों के साथ बीमारियां की भी बरसात होने लगती है। जी हां जून के बाद बारिश की शुरूआत होने पर जगह-जगह मच्&zwj;छर पनपने लगते हैं और डेंगू अपने पैर पसारने लगता है।&nbsp; Dengue वायरस के संक्रमण से होती है, जो मादा ऐडीस मच्छर के काटने से फैलता है। अगर डेंगू इलाज समय पर न होने पर मरीज की हालत गंभीर हो सकती है और उसकी जान भी जा सकती है। समय से उपचार न मिलने पर डेंगू रक्तस्रावी बुखार होने लगता है। <br /><br />बारिश के मौसम में dengue ने एक बार फिर से राजधानी में डर और बेचैनी का माहौल पैदा कर रहा है। जिस थोड़ा सा भी बुखार होता है वह इसे डेंगू समझने लगता है। पिछले कुछ सालों में डेंगू के मामलों में काफी बढ़ोतरी देखी गई है। पिछले साल तो डेंगू ने कहर ही मचा दिया था और पिछले पांच सालों के डेंगू के मामले हजार के आंकड़े को पार कर लाख के आंकड़ें में पहुंच गया।

Pooja Sinha

Her Zindagi Editorial

Updated:- 06 Sep 2017, 15:09 IST

डेंगू के लक्षण क्‍या है?

Create Image :

डेंगू बुखार में तेज बुखार के साथ नाक बहना, खांसी, आंखों के पीछे दर्द, जोड़ों में दर्द, ग्रंथियों में सूजन और त्वचा पर हल्के रैशज होते हैं। हालांकि कुछ बच्चों में लाल और सफेद निशानों के साथ पेट खराब, जी मिचलाना, उल्टी आदि भी हो सकता है।

डेंगू के मामलों में बढ़ोतरी

Create Image :

साल दर साल डेंगू के मामले में बढ़ोतरी हो रही है। 2010 में डेंगू के जहां केवल 28,292 मामले सामने आए थे वो 2016 में बढ़कर 1,11,880 हो गए और इस साल अब तक इसके 36635 मामले सामने आए है।
Source- National Vector Borne Disease Control Programme

संख्‍या हुई दोगुनी

Create Image :

डेंगू के मामले में बढ़ोतरी के साथ मरने वालों की संख्या भी दोगुनी हो गई। 2010 में डेंगू की वजह से 110 लोगों की जान गई थी वहीं 2016 में ये संख्या 245 पहुंच गई।
Source- National Vector Borne Disease Control Programme

डेंगू से बचाव के टिप्‍स

Create Image :
  • डेंगू से बचने का एक ही उपाय है कि घर में मच्छरों को पनपने ना दें और मच्छर वाली जगह में न जाएं।
  • डेंगू का मच्छर केवल दिन में काटता है। इसलिए दिन में पूरे स्लीव्स के शर्ट और फुल पैंट में रहें। 
  • बुखार में आराम करना और पानी की कमी को पूरा करना बहुत ही ज़रूरी हो जाता है।

Read more: Dengue जैसी खतरनाक बीमारी से बचना है तो ये 5 ayurvedic tips अपनाएं